ब्रेकिंग
Ladli Behna Awas Yojana: 4 लाख 75 हजार बहनों को मिलेंगे 1,20,000 रुपये, जल्दी देखे लिस्ट में अपना ना... देवास जिले में सोयाबीन की नई किस्मों का उपयोग: किसानों को मिला अधिक उत्पादन का फायदा MP Police SI Bharti: 5 साल बाद पुलिस सब इंस्पेक्टर के हजारों पदों पर होगी भर्ती, देखे पूरी खबर Ayushman Card Online Apply: ऐसे बनाएं 2 मिनिट में आयुष्मान कार्ड, देखे पूरी प्रक्रिया Ration Card New Update: अगर आपने अब तक नहीं करवाई ई-केवाईसी, तो मिलना बंद हो सकता है राशन टिमरनी: जादू टोने के शक में धारदार हथियार से एक युवक ने बुजुर्ग पर किया प्राण घातक हमला ! शरीर पर कि... कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव में मनाया हिंदी दिवस, प्रतिभाओं का किया सम्मान खातेगांव: डिजिटल स्कूल में महाआरती का आयोजन,प्रभु गणेश को चढा़या गया छप्पन भोग का प्रसाद। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 सितंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे RRB Requirment 2024: रेलवे में निकली विभिन्न पदों पर हजारों भर्तियां, ऐसे करे आवेदन

हरदा जिले के इस गांव में हुआ अनोखा शिक्षक सम्मान समारोह: 55 की उम्र में याद दिलाया बचपन! 1970 दशक के भूतपूर्व शिक्षक का चार गांव के शिक्षार्थियों ने किया सम्मान

हरदा। जिले के ग्राम गहाल में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन रखा गया था। इस कार्यक्रम के लिए चार गांव के शिक्षार्थी पिछले आठ दिन से कार्यक्रम को भव्य बनाने में जी- जान से जुटे थे।

आज शिक्षक दिवस पर गांव में गुरु शिष्य परंपरा की एक अलग ही झलक दिखाई दी।

ग्राम गहाल में माध्यमिक शाला में सन 1970 के दशक में शासकीय सेवा देने वाले भूतपूर्व शिक्षक श्री कैलाश शिवपुरे वर्तमान में इंदौर रहते हैं । उनका गहाल , धुरगाड़ा, डगावा शंकर, मोहनपुर के शिक्षार्थी जिनके पोते वर्तमान में स्कूल में पढ़ते हैं ।

शिवपुरे जी के द्वारा जिनको शिक्षा दी गई थी। वो छात्र अलग अलग क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

- Install Android App -

समाज के लोगों ने अपने शिक्षक के सम्मान के साथ वर्तमान में चल रहे शा.मा. शाला हाईस्कूल , कृष्णा कान्वेंट और सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक शिक्षिकओं का, सुप्रसिद्ध डॉक्टर अम्बर पारे की अध्यक्षता में, सभी गुरुजनों का

शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुरू किया। सभी ने बचपन की यादें ताजा करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए।

भूतपूर्व शिक्षक शिवपुरे जी के शिक्षार्थी पुलिस प्रधान आरक्षक सतपुड़ा भवन भोपाल से गुरु का सम्मान करने गहाल आए। रेंज ऑफिसर हरदा के शिक्षार्थी सूर्य नामदेव , केंदीय विद्यालय के भूतपूर्व शिक्षक गौरीशंकर उपरित के साथ समाज के वरिष्ठ बल्लभ दास भायरे, निर्भय दास जी पटवारे, नारायण नायरे, गणेश अवास्या, सुंदर धनगर, राजेंद्र पटेल, रामकृष्ण पटेल सहित अन्य मौजूद थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अरुण गुर्जर और आभार विजय तोमर ने व्यक्त किया।

पूर्व शिक्षार्थियों की संख्या 125 है। आज इस कार्यक्रम में भूतपूर्व शिक्षक श्री शिवपूरे सहित 54 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान हुआ।