देश भर के करीब 40 करोड़ से अधिक लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है। आयुष्मान कार्ड धारी नागरिक किसी भी सूचीवृद्ध अस्पताल में जाकर सालाना 5 लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार करा सकता है। अगर आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आज आर्टिकल में बताई जा रही प्रक्रिया के अनुसार आप अपने मोबाइल से घर बैठे आयुष्मान कार्ड को बना सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड योजना केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवार के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से आयुष्मान कार्ड धारी नागरिक किसी की सूचीवृद्ध अस्पताल में सालाना ₹5,00,000 तक का मुफ्त उपचार प्राप्त कर सकता है। योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 1,500 से अधिक बीमारियों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड धारी गंभीर बीमारियों के उपचार लिए आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पात्रता अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। जिसे पात्र नागरिक कॉमन सर्विस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मोबाइल के माध्यम से बना सकते हैं। आगे आपके घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
ऐसे बनाएं अपना आयुष्मान कार्ड –
1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर दिखाई दे रहे बेनेफिशरी वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपके यहां अपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा।
4. दर्द मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के जरिए लॉगिन प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है।
5. जहां आपको Scheme में PMJAY का चयन करना है। इसके बाद अपने राज्य का चयन कर लीजिए।
6. अब आपको अपने पैसे जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत का चयन करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
7. यहां आपको अपना आधार नंबर या फिर समग्र आईडी और राशन कार्ड में से किसी एक को दर्ज करना होगा। सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक सूची खुलकर आ जाएगी।
8. इस सूची में आप अपना नाम देख लीजिए।
9. नाम के आगे दिखाई दे रहे Apply Now वाले विकल्प पर क्लिक करके आप आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार आप घर बैठे आयुष्मान कार्ड के लिए apply कर सकते है। 24 से 38 घंटे में आपका कार्ड अपूर्व कर दिया जाएगा। जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी