ब्रेकिंग
हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,...

टिमरनी: भूल भुलैया फिल्म देखने अधिवक्ता और उसके परिवार को टॉकीज में नहीं मिली बैठने को सीट, टिमरनी थाने में की शिकायत ! 

हरदा। टिमरनी थाने में आज एक अधिवक्ता ने टॉकीज संचालक की शिकायत की। अधिवक्ता का आरोप है कि उन्होंने टाकीज में फिल्म देखने के लिए एडवांस बुकिंग का टिकिट पूरे परिवार का लिया था। लेकिन जब टॉकीज पहुंचे तो उन्हें बैठने को सीट नहीं मिली। और स्टाफ के द्वारा भी अभद्र व्यवहार किया गया।

अधिवक्ता गोपाल कृष्ण जगनवार नोटरी अधिवक्ता ने टिमरनी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत में  न्यू श्री कृष्ण सिनेप्लेक्स टॉकीज में सीट बुक टिकट होने के उपरांत अव्यवस्था अनुचित व्यवहार को लेकर शिकायत की है।

- Install Android App -

शिकायत में गोपाल कृष्ण जगनवार नोटरी अधिवक्ता ने बताया कि आज दिनांक 1 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को परिवार के साथआज (7) सदस्यों के साथ न्यू कृष्ण सिनेप्लेक्स टिमरनी में साथ टिकट दोपहर 2:50 पर लिए गए जिनका नंबर 0809,0810 0811, 0815 ,0816, 0817, 0818 इस प्रकार जब टॉकीज में अंदर फिल्म देखने के लिए हाल में गए तब वहां का स्टाफ का व्यवहार ठीक नहीं था। ना किसी प्रकार की सेवा बैठक व्यवस्था वाला कोई व्यक्ति था ना मैनेजर का पता था हमारे साथ आज मानसिक पीड़ा हुई है और सेवाओं में भी कमी है अतः श्रीमान से निवेदन है की न्यू श्री कृष्णा टॉकीज टिमरनी वालों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाए।