हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को शिकायत की
– हरदा में शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है । वैसे तो प्रदेश में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे है। लेकिन नियम अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षा विभाग से जुड़े जिम्मेदार ही जब भ्रष्टाचार करने लगे तो देश का भविष्य किस ओर जाएगा आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं ।
◆ क्या है शिकायत –
ऐसा ही एक शिकायती पत्र
RTI कार्यकर्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक को प्रेषित किया है जिसमे जिला परियोजना अधिकारी को निलंबित कर उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की है ।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता राजेश कुमार ने हरदा जिला शिक्षा केंद्र में पदस्थ परियोजना समन्वयक बलवंत पटेल पर आरोप लगाया है।
उनके द्वारा व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण के लिए जो पैसा आया है इसका दुरुपयोग किया है । अपने शिकायती पत्र में राजेश कुमार ने बताया है कि प्रति क्लस्टर 95000 के मान से पूरे हरदा जिले में करीबन 20 लाख रुपए से अधिक की राशि प्राप्त हुई थी ।
जिसमें किसी भी छात्र छात्राओं को कहीं पर भी कोई शैक्षणिक भ्रमण नहीं करवाया गया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार नाम मात्र दिखाने के लिए छात्र-छात्राओं को खड़े करके फोटो खिंचवाए गए हैं और पूरा पैसा परियोजना समन्वयक बलवंत पटेल ने BRC से मिलकर खा गए हैं।
इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश कराया जाए ।
गौरतलब है कि बलबंत पटेल हरदा जिले में प्रथम नियुक्ति पर है और यहाँ अभी प्रशिक्षण अवधि में ही कार्य कर रहे हैं परीक्षण अवधि में ही इनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है । जिसकी जांच होना बाकी है।
इससे पूर्व में भी एक शिकायत शासकीय हाई स्कूल खमलाय के प्राचार्य गुलाब दास भायरे की है। शिकायतकर्ता द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
जिस पर बलवंत पटेल ने पैसे लेकर उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जबकि वहां पर कई अनियमितताएं पाई गई थी ।
और पैसे लेकर लिख दिया सब ठीक-ठाक है और मेरी शिकायत बंद कर दी गई।
शिकायत कर्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी,कलेक्टर हरदा प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग,मुख्य सचिव मध्यप्रदेश तथा प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव को भी शिकायती पत्र की प्रतिलिपि प्रेषित की है।
इस पूरे मामले में हरदा कलेक्टर ओर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि हमें सोशल मिडिया के माध्यम से शिकायत मिली है।
जिस पर हम एक जिला स्तरीय टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्यवाही करेंगे वही परियोजना समन्वयक बलबंत पटेल से इस बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
देखना होगा हरदा कलेक्टर ने जो जांच का आश्वासन दिया है वह कब साकार होगा। देखना यह भी है कि जांच कबतक पूरी होती है और क्या कार्यवाही हो पाती है। ।