पाकिस्तान ने वायुसेना अलर्ट मोड पर सीमा पर रखी जा रही नज़र
(साभार एजेंसी)
मकड़ाई एक्सप्रेस 24दिल्ली। मंगलवार की शाम को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में गुस्सा और पाकिस्तान में खौफ का माहौल देखा जा रहा है। जब से लोगो ने मिडिया मे खबर देखा तब इस आतंकी हमले की निन्दा कर रहे।
पाक मे खौफ आया अलर्ट मोड पर
अभी जो खबर सामने आ रही है कि पहलगाम की घटना के बाद पाकिस्तान ने अपनी वायु सेना को अलर्ट पर रखा है। सेना के टोही विमान सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। भारत पाकिस्तान की सीमा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही सुरक्षा की व्यवस्था मजबूत की जा रही है।
पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक का डर
पहलगाम की घटना के बाद दोनो देश के लोगो को अनुमान है की भारत बालाकोट की तर्ज पर एयर स्ट्राइक कर सकता है।इसलिये पाकिस्तान सेना सीमा पर नजारे लगाए हुए है।
अब्दुल बासित ने सरकार को किया अलर्ट
भारत में पाकिस्तान के राजदूत रह चुके अब्दुल बासित ने एक्स पर लिखा- मुझे पूरा यकीन है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के किसी भी दुस्साहस को नाकाम करने के लिए इस्लामाबाद हर संभव कदम उठा रहा है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि इस बार पाकिस्तान की प्रतिक्रिया बहुत कठोर होगी।अब्दुल बासित के इस पोस्ट को पाकिस्तान के डर के रूप में देखा जा रहा है।
गृहमंत्री अमित शाह – आतंकी हमले मे प्रभावित पीड़ितों के परिजनो से मिले लोग उन्हे रो रोकर अपनी बात कह रहे थे खुद गृहमंत्री भी भावुक हुए और उन्होने हरसंभव मदद का भरोसा दिया।