सभी बच्चों का स्कूल में प्रवेश दिलाएं, कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे, एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत शाला परिसर में पौधा भी लगाएं।: कलेक्टर श्री जैन ने शिक्षा विभाग की बैठक में अधिकारियों को निर्देश
हरदा : स्कूल जाने योग्य सभी बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाएं और प्रयास किया जाए कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से छूटे नहीं। यह निर्देश कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होने बैठक में निर्देशित किया कि विभागीय अमले के माध्यम से 6 से 18 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का सर्वे कर शाला में प्रवेश के लिये प्रेरित कर उनका प्रवेश कराएं।
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री बलवंत पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिये कि ऐसे शिक्षक जो अध्यापन कार्य में लापरवाही बरत रहें, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होने निर्देशित किया कि एजुकेशन पोर्टल पर जिन विद्यालयों द्वारा मेपिंग नहीं की जा रही है, उनके विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाए। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियों को साइकिल वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए।
उन्होने निर्देशित किया कि सभी को ई-अटेण्डेंस लगाना अनिवार्य है। इसके लिये प्रथम चरण में संकुल प्राचार्यों, द्वितीय चरण में शाला प्राचार्य व तृतीय चरण में शिक्षकों का ई-अटेण्डेंस के माध्यम से वेतन आहरण किया जाएगा। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में जिर्ण शिर्ण शाला भवनों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि ‘‘दीक्षा पोर्टल’’ के अनुरूप अध्यापन कार्य कराएं ताकि शिक्षण कार्य में एकरूपता आ सके। कलेक्टर श्री जैन ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि कोई भी शिकायत नॉट अटेण्डेन्ट नहीं होना चाहिए।
उन्होने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विद्यालयों में पौधरोपण कर माय लाइफ एप पर फोटो अपलोड कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होने अधिकारियों को विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण के निर्देश दिये।