Arbaaz Khan : अरबाज खान इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल जी रहे हैं। आख़िरकार अरबाज ने 56 साल की उम्र में अपनी लेडी लव से दूसरी शादी कर ली है। अरबाज खान शूरा खान के साथ शादीशुदा जिंदगी का नया अध्याय शुरू करके बेहद खुश हैं। उनकी शादी की तस्वीरों में एक्टर की खुशी साफ झलक रही है.
Arbaaz Khan
56 साल की उम्र में दूल्हा बने अरबाज खान शादी में पत्नी के साथ रोमांटिक होते दिखे. उन्होंने भरी महफिल में शूरा के साथ लिप-लॉक किया। सोशल मीडिया पर वायरल शादी की इनसाइड तस्वीरों में अरबाज और शूरा लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं.
View this post on Instagram
दुल्हन की पोशाक पहने शूरा ने घुटनों पर बैठकर अरबाज को प्रपोज किया और उन्हें शादी की अंगूठी पहनाई। लव बर्ड्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ऐसा लगता है जैसे ये दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं.
शादी में अरबाज ने फ्लोरल प्रिंटेड सूट पहना था। दूल्हे के रूप में अरबाज काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं, उनकी दुल्हन शूरा ने गोल्डन चोली के साथ फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पहना था और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था।
शूरा ने अपने वेडिंग लुक को हैवी नेकलेस, पिंक न्यूड मेकअप, खुले घुंघराले बालों से पूरा किया। दुल्हन के जोड़े में शूरा किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। अरबाज-शूरा की शादी काफी स्वप्निल रही। कपल की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं। दोनों को शादी की बहुत-बहुत बधाई.