ब्रेकिंग
हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत

30 नवंबर शनिवार को बागेश्वर पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इंदौर आयेंगे! पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री”रग रग हिंदू मेरा परिचय” विषय पर भाषण देंगे।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। शहर के लालबाग परिसर में आज से आज से 2 दिसंबर तक आध्यात्मिक सेवा मेला आयोजित किया जा रहा है इसी क्रम में 30 नवंबर को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को इंदौर आएंगे। वह “रग रग हिंदू मेरा परिचय” विषय पर अपनी बात रखेंगे।

हिन्दू एकता पदयात्रा जारी है।
अभी सनातन धर्म के लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होकर हजार लोगों के साथ चल रहे हैं। यह पदयात्रा 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शुरू होकर 29 नवंबर को ओरछा धाम में पूर्ण होगी। यह पदयात्रा करीब 160 किलोमीटर लंबी बताई जा रही है।

आध्यात्मिक मेला में नारी शक्ति थीम।
लाल बाग परिसर मेले में देवी अहिल्याबाई होल्कर पर आधारित नृत्य नाटिका का आयोजन होगा यहां पर मालवा और निर्माण संस्तुतियों पर विशेष कार्यक्रम भी होंगे इस पूरे कार्यक्रम में नारी शक्ति विषय पर तैयारी की जा रही है लाल लाल बाग परिसर के मुख्य द्वार पर भारत माता लोकमाता देवी अहिल्याबाई महारानी लक्ष्मीबाई मीराबाई के चित्रों को प्रमुखता दी गई है।

- Install Android App -

एक हजार से अधिक स्वयंसेवक
मेले में 300 कार्यकर्ता और 1000 स्वयंसेवक पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था को संभालेंगे 5 दिन के कार्यक्रम में 500 शिक्षकों का बंधन 1000 विद्यार्थियो द्वारा गुरु पूजन किया जाएगा।

फूड जोन मे मिलेंगे स्वादिष्ट भोजन।
खानपान के शौकीनों के लिए फूड जोन बनाया जा रहा है जहां पर स्टाल लगाए जाएंगे जिम दाल पकवान मसाला डोसा दही बड़े बड़ा पाव दूध जलेबी पोहा कटलेट दाल पनिया लिट्टी चोखा और देसी घी से निर्मित कचोरी आदि के स्टाल भी लगाए जाएंगे बताया जा रहा है।

एक लाख से ज्यादा श्रोता होंगे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सुनने करीब एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद होने की संभावना है इसको देखते विशेष प्रकार से सुरक्षा की व्यवस्थाएं बनाई गई है।