ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

Balaghat News : पुराने के बदले नए बर्तन देने वाली 2 महिलाओं ने, ठगे डेढ़ लाख के आभूषण

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बालाघाट : जिले के कटंगी में  पुराने बर्तनों के बदले नए बर्तन देने वाली महिलाएं शहर की गलियों में घूमती नजर आती है। इन महिलाओं द्वारा कई बार लोगो को ठगा जाता हैं। शहर के अर्जुननाला में एक परिवार को दो महिलाओं द्वारा ठगे जाने की शिकायत पुलिस को मिली। बताया जा रहा है कि शंकरलाल टेभरे ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को बताया कि विगत दिवस उसके घर दो महिलाओं ने पुराने टूटे फूटे बर्तन के बदले नए बर्तन देने की बात कहीइसक बाद महिलाएं लगातार दो दिनों तक घर आई।इस दौरान उन्होने पुराने बतनों की जगह नए बर्तन भी दिए। तीसरे दिन आई घर की महिलाओं से करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात ठगी कर फरार हो गईं। बताया जा रहा है कि सम्मोहित कर उन्होने महिलाओं से जेवर लूटे है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कथन लेकर जांच शुरू कर दी है।ऐसी ठगी की और भी कई वारदातें हो चुकी हैं। इस तरह की वारदातों से केवल जागरूकता के जरिए ही बचा जा सकता है |

________________________________

- Install Android App -

यह भी पढ़े –