ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं की समाजसेवकों ने ली सुध, लगाए रेडियम  Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 27 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Khirkiya News: ग्राम पोखरनी में आवारा कुत्तों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल बाइक सवार ... Bhopal News: श्री प्रभात झा ने आदर्श जीवन जिया, वरिष्ठ नेता, लेखक और विचारक श्री प्रभात झा के निधन प... Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सु... Harda News: शासकीय कन्या शाला हरदा को नहीं बनाया जावे सी.एम. राईज स्कूल विधायक डॉ. दोगने Harda News: टिमरनी में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न Harda News: कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: पॉलिटेक्निक कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

Bemetara Blast : बेमेतरा ब्लास्ट में राहत दल जुटा रेस्क्यू में परिजनों ने फैक्टरी के गेट पर दिया धरना

बेमेतरा बेरला ब्लॉक के बोरली बारूद फैक्ट्री छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री है|  फैक्ट्री का संचालन 32 सालों से किया जा रहा है, 300 से 400 एकड़ में फैली है | घायलों का रायपुर एम्स और बीआर अंबेडकर अस्पताल में  इलाज चल रहा |डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ब्लास्ट की न्यायिक जांच होगी. मृतक के परिजन को 5 लाख, घायलों को 50 -50 हजार दिया जाएगा|  उपचार की व्यवस्था निशुल्क होगी| 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छग.। बेमेतरा बेरला ब्लॉक के बोरली बारूद फैक्ट्री में हुए भयानक विस्फोट 25 मई शनिवार की सुबह करीब 6.30 को हुआ था जिसकी धमक 10-15 किमी से अधिक दूर तक लोगो को सुनाई थी। इस धमाकें से जमीन ऐसी कांपी की लोगो को 15 किमी दूर तक गांवो में भूकंप का अहसास हुआ। जानकारी के अनुसार जिस जगह पर धमाका हुआ हैं|  वहां पर 20 -30 फिट गहरा गड्डा हो गया है। लोगो का कहना है कि विस्फोट के दौरान मानव अंगो को विस्फोट के साथ उछलते देखा हैं। रेस्क्यू के दौरान राहत दल को भी मौके पर मानव अंग मिले है। विस्फोट के मलबे में लोगो के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। शनिवार शाम कों रात होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया था। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ब्लास्ट की न्यायिक जांच होगी. मृतक के परिजन को 5 लाख, घायलों को 50 -50 हजार दिया जाएगा. उनके उपचार की व्यवस्था निशुल्क होगी.

 

रविवार को घटना स्थल  जमा हुए लोग

- Install Android App -

रविवार की सुबह राहत दल की टीम एक बार घटना स्थल पर पहुंची। मलबे में सर्चिंग शुरू की गई बताया जा रहा है कि विस्फोट के समय फैक्टरी में काम करने वाले बहुत सारे मजदूर थे। जिनमें से कई अभी भी लापता है। बारूद फैक्ट्री में 24 घंटे पहले ब्लास्ट के बाद अब रेस्क्यू टीम मलबे में लगातार जिंदगी की तलाश कर रही है। विस्फोट के बाद से 15- 20 किमी दूर तक के कई गांव निवासी दहशत में है।

परिजनों को रो रोकर है बुरा हाल फैक्ट्री के गेट के सामने धरने पर बैठे

फैक्टरी में विस्फोट की सूचना मिलने पर फैक्टरी में काम करने वाले मजदूरों के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और अपने मजदूर रिश्तेदार की खोज खबर लेने लगे हालात बिगड़ते देख पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने उन्हे समझाईश दी कि जानकारी मिलते ही सब को सूचित किया जायेगा। लोगों में काफी नाराजगी है. ग्रामीण फैक्ट्री के गेट के सामने धरने पर बैठे पुलिस टीम ने उन्हे वहां से हटाया।

बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरे होने में अगले 24 घंटे का वक्त और लग सकता है। अंदर कितने आदमी दबे हैं या लापता हैं इसकी जानकारी नहीं है। ब्लास्ट से करीब 20 फीट का गड्ढा हो गया है। ग्रामीणों से अपील है शांति बनाए रखें। इधर ग्रामीणों ने 6 गांवों में मुनादी भी कराई है, बोरसी, हरदी, उफरा, गब्दा, पिरदा, भिभौरी गांव में मुनादी कराई गई है

Don`t copy text!