ब्रेकिंग
हरदा: 3 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जिला कलेक्टर ने किए जारी सोना खरीदने वालों, ध्यान दें!  फिर महंगा हुआ सोना, देखें आज 27 मार्च का नया रेट! जानें आपके शहर में ... बड़ी खुशखबरी! MP के 23,162 श्रमिक परिवारों की चमकेगी किस्मत, 28 मार्च को खाते में आएंगे ₹505 करोड़! ज... MP में मौसम लेने वाला है पलटी! मिलेगी गर्मी से राहत, लेकिन संभलकर... अप्रैल में चलेगी 'लू'!  जानें प... MP के 30 लाख किसानों की हुई चांदी, सरकार देगी सोलर पंप, बिजली बेचकर होगी मोटी कमाई! जानें पूरी Solar... मप्र: धान खरीद और मिलिंग में 150 करोड़ का घोटाला: धान घोटाले मे 60 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी हंडिया: बिजली की समस्या से परेशान चार गांव के किसान पहुंचे विद्युत विभाग सब स्टेशन,किया विरोध प्रदर्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन

हंडिया: किसानो की विभिन्न मांगो को लेकर भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन!

हंडिया: हंडिया तहसील कार्यालय में आज भारतीय किसान संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। किसान संगठन ने किसानो की वर्तमान समस्याओं को लेकर एक पत्र सीएम मोहन यादव के नाम हंडिया तहसील कार्यालय में दिया। पत्र में किसानो की पांच सूत्रीय मांग रखी गई। जिसे शीघ्र पूरा करने का निवेदन किया गया गया।सीएम के नाम नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा को ज्ञापन सौंपा

इस दौरान तहसील अध्यक्ष नारायण मातवा, जिला सदस्य रेवाराम सारण,नगर संयोजक अतुल तिवारी, जितेंद्र व्यास,ओम बालप, महेश जाट,अजय गुर्जर,हिरेश तिवारी , विनोद गुर्जर, मुकेश विष्नोई, अखिलेश पटेल, कैलाश जाट, अशोक गुर्जर आदि किसान मौजूद थे।

 

क्या है आवेदन में मांगे।

प्रति

श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय जी मध्यप्रदेश शासन, भोपाल

द्वारा: श्रीमान तहसीलदार महोदय, तहसील-हंडिया

विषय : वर्तमान में किसानों की!

 

महोदय जी,

- Install Android App -

भारतीय किसान संघ, किसानों का, किसानों के लिए, किसानों के द्वारा चलाया जाने वाला एक गैर राजनीतिक राष्ट्रवादी संगठन है जो किसानों के हितसरंक्षण के लिए समय- समय पर शासन एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए किसानों की निम्न समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यवाही की मांग करता है इस संबंध में लेख है कि

1. मध्यप्रदेश देश का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य है किंतु विगत 10 वर्षों से सोयाबीन की खेती लगात बड़ने एवं पर्याप्त भाव न मिलने के कारण घाटे का सौदा होती जा रही है जिससे किसानों पर कर्ज का बोझ बंड़ रहा है अत लागत के आधार पर सोयाबीन का मूल्य 6000 रुपये कर सोयाबीन की सरकारी खरीदी की जावे।

2. मुंग की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीदी बंद हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया है परंतु कुछ किसानों का अभी तक समर्थन मूल्य पर बेची मुंग का भुगतान नही हुआ है बचे हुये सभी किसानों का भुगतान जल्द से जल्द किया जावे।

3. तहसील के सभी खाद बिक्री केन्द्रों पर रवि सीजन पूर्व उचित व्यवस्था कर खाद वितरित किया जावे। 4.

4 तहसील के सभी कृषि फीडरों पर सिंचाई हेतु 12 घंटे पर्याप्त विद्युत प्रदान की जावें। तहसील के जितने भी गांवों में कच्ची सड़के है उन्हे पक्का किया जावें।

5. तहसील के सभी गांवो में आये दिन बार-बार लाईट चली जाती है जिससे गांवों में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए विद्युत व्यवस्था मेंन्टेनेस किया जाए।

आवेदक समस्त किसान समाज

______&_____

मां नर्मदा के आज के दिव्य दर्शन