मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भिलाई। कहते है कि चोर कितना ही होश्यिार हो जाए उसकी एक गलती उसे जेल पहुंचा देती हैं छत्तीसगढ़ का चोर दिल्ली जाकर ज्वैलर्स की दुकानो पर चोरी करता था उसके पास से पुलिस ने करोड़ो का माल जब्त किया है। भिलाई के अग्रसेन चौक स्थित शो रूम और शहर के अलग.अलग थाना क्षेत्र में चोरी के मामलों में पुलिस ने एक युवक को भिलाई के स्मृतिनगर क्षेत्र में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र अंतर्गत भोगल स्थित ज्वेलरी शाप से चोरी किए 18 किलो सोने के जेवर और हीरे जब्त किया है।
आरोपित से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने शहर के अग्रसेन चौक स्थित श्रीराम क्लाथ मार्केट और राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के सामने स्थित जूतों और कपड़ों की दुकानों समेत अन्य दुकानों में चोरी के मामलों का शुक्रवार को पर्दाफाश किया। एसपी सिंह ने बताया कि दुकान संचालकों की शिकायत पर पुलिस चोरी के मामले दर्ज कर जांच कर रही थी।जांच के दौरान पुलिस शहर के 300 सीसीटीवी फुटेज चेक कर संदेहियों की तलाश कर रही थी। इससे मिली जानकारियों के आधार पर एसीसीयू की टीम को कवर्धा रवाना किया गया। एसीसीयू की टीम ने कवर्धा स्थित गायत्री मंदिर के पास घेराबंदी कर शिवा चंद्रवंशी 23 वर्ष को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि पांडातराई में रहने वाले लोकेश श्रीवास ने चोरी के माल को बेचने के लिए दिया है।
पूछताछ के आधार पर पुलिस ने भिलाई के स्मृतिनगर स्थित एक मकान में घेराबंदी कर लोकेश श्रीवास 23 वर्ष पाण्डातराई को पकड़ लिया। उसके कमरे की तलाशी के दौरान 18 किलो सोने के जेवर और हीरे व 12 लाख रुपये मिले। इसे आरोपित युवक ने दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र अंतर्गत भोगल स्थित उमराव सिंह ज्वेलरी शाप से चोरी करना बताया। आरोपित से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।