ब्रेकिंग
हरदा के किसान के साथ इंदौर की युवती ने पहले की सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी... Harda: लोहे का धारदार बका लहराते व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा विद्युत विभाग की लापरवाही जिंदगी की जंग हार गया मासूम, पिता ने भी चार दिन पहले घायल बेटे के सदम... mp Big news: नाबलिक का अश्‍लील वीडियो वायरल होते ही परेशान किशोरी ने लगाई फांसी आज भी लोगों के दिलों में बसता है रेडियो: टेलर मास्टर मनोहर लाल मोराने रोज सुनते हैं 10 घंटे रेडियो... धोखाधड़ी कर गैस एजेंसी का पार्टनर मुशर्रफ बना मालिक, कितिन अग्रवाल की शिकायत पर एसडीओपी ने की जांच, स... Big news MP: कारोबारी के बेटे का अपहरण, मां के हाथों से बेटे को छीनकर भागा बदमाश, बाइक से आए थे दो ब... Wheat Price Today: गेहूं के दामों में हो रही  है लगातार बढ़ौती, जाने आज का भाव | Gehu Rate Today PM-KISAN Yojana: अब AI करेगा किसानों की मदद, जानिए कैसे मिलेगा फायदा! लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! अब मिलेंगे 3000 रुपये, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान! Ladli Behna Yojana

Bhopal:समाज सेवा के रूप में कार्य सम्पादित करें समिति प्रबंधक – विश्वास कैलाश सारंग, सहकारिता मंत्री

भोपाल। अपेक्स बैंक एवं एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ संयुक्त तत्वाधान में आज भोपाल के न्यू मार्केट स्थित समन्वय भवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के 38 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में आई.बी.पी.एस. के माध्यम से चयनित समिति प्रबंधको को संबोधित करते हुए माननीय सहकारिता तथा खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि आप सभी उच्च शिक्षा प्राप्त हैं, यह मध्य प्रदेश के सहकारी आंदोलन का सौभाग्य है ।

आपको इसे केवल न केवल समिति प्रबंधक की नौकरी के रूप में स्वीकार करना है बल्कि आप संभी को सच्चे मन से, जहां आप पदस्थ हैं, वहां अपने आसपास रहने वाले ग्रामीणों के बच्चों को यदि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार आप प्रदान करते हैं तथा उन ग्रामीणजनों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए उन्हें भी अच्छे संस्कार और शिक्षा आप देते हैं तो उनके मन से आपके लिए निकलने वाली दुआएं जीवन में आपको जाने किस ऊंचाई तक ले जाएंगी, इसकी आपलोग कल्पना नहीं कर सकते हैं ।

मैं आप सभी युवा साथियों से आव्हान करता हूं कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सहकार से समृद्धि के मंत्र को साकार करने की दिशा में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी सदैव दृढ़ संकल्पित है, उनके सपने मध्य प्रदेश में आप सभी के माध्यम से साकार हों, यही मेरी आपसे अपेक्षा और विश्वास भी है ।

सहकारिता मंत्री श्री सारंग ने एक शायरी के माध्यम से युवाओं में उत्साह का संचार करते हुए कहा कि मुझे आज अधिकारियों ने बताया है कि आप लोग उच्च शिक्षित हैं । मैं आपसे कहना चाहूंगा, जो भी दायित्व ईश्वर ने हमें दिया है, उसे पूरी ईमानदारी से निभायें, कोई भी काम छोटा नहीं होता । शिव खेड़ा जी ने अपनी किताब में लिखा है कि सफल इंसान वह है जो प्रतिदिन अपने काम को नये ढंग से करते है ।

उन्होंने आगे कहा कि मैं आज आप यहां से यह संकल्प लेकर जाएं कि आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपको जो चार महत्वपूर्ण बिंदु ऋण वितरण, वसूली, उपार्जन एवं नवाचार पर जो महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया गया है, उसका पूरा अनुसरण करते हुए आप अपनी समिति में सेवा भाव से अपने वरिष्ठ अधिकारियों एवं कनिष्ठ अधिकारियों तथा समिति के सभी सदस्यों के साथ बेहतर तालमेल रखकर अपने कर्तव्यों का निष्पादन करें ।

सहकारिता मंत्री ने युवाओं से यह भी आह्वान किया कि आपकी सोसाइटी में साफ-सफाई बेहतर हो ।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप बेहतर ढंग से अपनी सेवाएं समितियों को उपलब्ध कराएंगे तो वह निश्चित रूप से प्रगति पथ पर अग्रसर होंगी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ भी बनेंगी। आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम समितियां को ए, बी, सी और डी चार भागों में बाटेंगे और उनमें कार्य करने वाले प्रबंधकों की कार्य क्षमता के आधार पर यदि समितियां प्रगति करती हैं तो हम उनके आर्थिक सुदढीकरण की दिशा में भी शीघ्र विचार करेंगे ।

श्री सारंग ने समिति प्रबंधकों से संवाद भी किया एवं उनसे प्राप्त जवाब से वह प्रसन्न भी हुए । उन्होंने कहा कि आपने मेरे सपने को साकार किया है । यही मेरा विजन था कि आप लोग आयोजन से निश्चित रूप से कुछ ना कुछ नया सीख कर जाएं, जिसे आपने सिद्ध कर दिया है ।

आयोजन में प्रमुख सचिव सहकारिता श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने संबोधित करते हुए कहा कि अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि सहकारी आंदोलन में पहली बार आई.बी.पी.एस. के माध्यम से उच्च शिक्षित युवाओं के आने से प्रदेश का सहकारी आंदोलन निश्चित रूप से सुदृढ़ एवं समृद्ध बनेगा।

- Install Android App -

कार्यक्रम में पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, मध्य प्रदेश श्री मनोज सरयाम ने कहा कि आप लोग उच्च शिक्षित हैं इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि निश्चित रूप से आपके समर्पण एवं सेवा भाव से मध्य प्रदेश का सहकारी आंदोलन नयी राह पर चलेगा ।

कार्यक्रम में विपणन संघ के प्रबंध संचालक श्री आलोक कुमार सिंह ने कहा कि विपणन संघ की कार्य प्रणाली एवं समिति प्रबंधकों के कुशल रुप से कर्तव्य निष्पादन पर प्रकाश डाला ।

अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता ने कहा कि आज का आयोजन माननीय सहकारिता मंत्री जी की सोच को साकार करने की दिशा में हमारा प्रयास है और जिस प्रकार से युवा समिति प्रबंधकों ने इस आयोजन में अपनी भागीदारी प्रदर्शित की है उससे मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई है और इस बात की खुशी हुई कि हम बैंक के माध्यम से प्रदेश के सहकारी आंदोलन को सुदृढ़ करने के माननीय सहकारिता मंत्री जी के विजन को मूर्त रूप प्रदान करने में सफल हुए हैं । उन्होंने बताया कि प्रातः 11:00 बजे भारत के माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी का आज अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर गुजरात में दिए गए भाषण को एल.ई.डी. स्क्रीन पर सभी ने सामूहिक रूप से सुना, जिससे सभी में नई सोच एवं समझ विकसित हुई है ।

आयोजन के प्रथम सत्र में सहकारी अधिकरण के सदस्य अरुण माथुर, अपर आयुक्त श्री बी. एस. शुक्ला, मध्य प्रदेश शासन के उप सचिव सहकारिता श्री मनोज सिन्हा, राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक श्री रितुराज रंजन, एन.सी.डी.सी. के निदेशक शेलेन्द सिंह एवं राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक श्री रितुराज रंजन ने भी संबोधित किया तथा आयोजन के द्वितीय सत्र में मा. सहकारिता मंत्री ने संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री संजय मोहन भटनागर के प्रयासों से सहकारिता विभाग द्वारा निर्मित जेम पोर्टल का उद्घाटन भी किया।

आयोजन में विषय विशेषज्ञ राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक श्री ऋतुराज रंजन, अपेक्स बैंक के अधिकारी श्री के.टी. सज्जन, श्री आर.के.गंगेले एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी श्री तुमुल सिन्हा ने भी उद्बोधन दिया ।

कार्यक्रम का संचालन अपेक्स बैंक के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री अरविंद बौद्ध ने एवं आभार प्रदर्शन प्रबंध संचालक, राज्य सहकारी संघ, श्री ऋतुराज रंजन ने किया ।

कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के संयुक्त आयुक्त श्री विमल श्रीवास्तव, विपणन संघ के सचिव श्री यतीश त्रिपाठी, अपेक्स बैंक के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री अरुण मिश्रा, श्रीमती अरुणा दुबे, श्रीमती कीर्ति सक्सेना, उप महाप्रबंधक श्री आर.एस.चंदेल, प्रबंधकगण श्री आशीष राजोरिया, श्री विवेक मलिक, श्री करुण यादव, श्री समीर सक्सेना, श्री अजय देवड़ा, शीर्ष सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रदेश भर से पधारे नवीन चयनित समिति प्रबंधकों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम अंत में अपेक्स बैंक के प्रांगण में माननीय प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम का अनुसरण करते हुए सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग एवं प्रमुख सचिव सहकारिता श्रीमती दीपाली रस्तोगी, प्रबंध संचालक मार्कफेड ‍श्री आलोक कुमार सिंह, पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, श्री मनोज सरयाम, प्रबंध संचालक, अपेक्स बैंक श्री मनोज गुप्ता और प्रबंध संचालक राज्य सहकारी संघ श्री ऋतुराज रंजन ने वृक्षारोपण किया। आयोजन के आरंभ में मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सामूहिक सहकारी गान भी हुआ ।

कार्यक्रम में उत्कृष्ठ एवं नवाचार का कार्य करने वाली 6 सहकारी समितियों क्रमशः खरगोन की गुजरिया खेड़ी पैक्स को ड्रोन आधारित नवाचार के लिए एवं सोलर विस्तार सहकारी समिति संस्था को, सोलर पावर विस्तार के क्षेत्र में, उज्जैन की पैक्स रुपेटा को जन औषधि केंद्र का संचालन के लिए, पातालकोट पर्यटन सहकारी समिति, तामिया, छिंदवाड़ा को पर्यटन के क्षेत्र में, जिला धार की सीडी लाइफ सहकारी एफ.पी.ओ, को आय दुगना करने के क्षेत्र में तथा सहकारी बैंक, सीहोर के श्री नितिन मेहता को टैक्स कंप्यूटराइजेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया गया ।