ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे प्रेमी की मौत के बाद उसके दोस्त ने प्रेमिका का किया शोषण! फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर कि... हरदा: न्यायालय परिसर में न्यायाधीश, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों ने किया योग हरदा जिले में “संविधान संवाद यात्रा” का आयोजन 22 से 25 जून तक जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम सुखरास में PWD विभाग ने एक किलोमीटर सड़क नहीं बनाई !  बारिश क... हरदा जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ सम्पन्न!  मूंग पंजीयन: आसमान से गिरे खजूर में अटके  गिरदावरी नहीं होने से अटका मूंग पंजीयन!  गुर्जर समाज ने महापौर को सौंपा ज्ञापन,भगवान देव नारायण और माता फ्ना धाय के नाम पर चौराहों का नामकरण ... भगवान की हुई प्राण प्रतिष्ठा मंदिर का हुआ लोकार्पण, धूमधाम से वेदी पर विराजमान हुए भगवान पारसनाथ जी सिवनीमालवा: SDM से न्यायालय ने अवमानना के लिए मांगा स्पष्टीकरण ! एसडीएम सरोज परिहार पर न्यायालय के अ...

Bhopal Crime : शादी से इंकार करने पर सरफिरे आशिक ने युवती को खिलाया जहर

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। एक तरफा प्रेम में जब बात नही मानी जाती है तो अक्सर यही होता है कि जिससे प्रेम करते है उसी को खत्म करने जैसे परिणाम अक्सर सामने आते है। ऐसा ही मामला शहर के बजरिया क्षेत्र का है जहां एक युवक मोहल्ले की युवती से प्यार करता था। वह उससे शादी करना भी चाहता था मगर युवती से जब उसने शादी का कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया। प्यार प्रतिशोध में बदला और युवक ने शादी के लिए दबाव बनाते हुए युवती को जहर खिला दिया।
परिजनों ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने युवती के बयान पर युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है और युवक की तलाश की जा रही है।

- Install Android App -

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय युवती बजरिया थाना क्षेत्र में रहती है। स्वजनों ने 29 मार्च को उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जब युवती होश में आई तो पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसके बयान दर्ज किए। युवती ने अपने बयान में बताया कि घर के पास विक्की लोधी नाम का युवक रहता है।उसने शादी करने को कहा था मैने मना कर दिया था। जब विगत 27 मार्च की रात युवती घर के बाहर बने हुए बाथरूम में गई थी। विक्की पहले से छिपा हुआ बैठा था। उसने युवती पर फिर से शादी करने का कहा तो युवती ने मना किया। विक्की ने जबरन युवती का मुंह खोलकर जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया।वहा से युवक भाग गया परिजनों ने
युवती को जिला अस्पताल युवती को भर्ती कराया