मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : लोकायुक्त टीम ने शिक्षा विभाग के लिपिक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त होने जा रही प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका से पेंशन की आवश्यक कागजी कार्यवाही के बदलें में 50 हजार रुपयों की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार आरोपी महिला बरखेड़ा में स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र में वरिष्ठ लिपिक के तौर पर पदस्थ है। इसकी शिकायत फरियादी महिला शिक्षक ने लोकायुक्त पुलिस सेे की थी। लोकायुक्त ने फरियादी शिक्षिका को रुपये देेने के लिए महिला क्लर्क के पास भेजा। शुक्रवार की दोपहर को फरियादी महिला ने महिला क्लर्क को रुपयों से भरा लिफाफा दिया और लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ा और पूछताछ की।
लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक शाला पिपलिया पेंदे खां में सहायक शिक्षिका लिओलिना इक्का ने इस संबंध में शिकायत की थी। पेंशन की कार्यवाही के लिए महिला क्लर्क रानी शर्मा द्वारा उनसे 50000 रुपये की मांग की जा रही है।अब उनके बीच 25000 रुपये देने की सहमति बनी। शुक्रवार को फरियादी महिला ने आरोपित महिला क्लर्क को 10000 रुपयों से भरा लिफाफा दिया लोकायुक्त की टीम ने रानी शर्मा को पकड़ा उससे पूछताछ की गई। ।