ब्रेकिंग
हरदा, मप्र: अखिल भारतीय गुर्जर महासभा महिला प्रदेश अध्यक्ष बनी दीप्ति सिंह, समाज के पदाधिकारियों ने ... हंडिया:  दुष्कर्म करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, समाज में आक्रोश। हरदा: भगवानपुरा में ‘श्री अन्न महोत्सव’ आयोजित किया गया ! कलेक्टर श्री सिंह ने मोटे अनाज से बने पोष... खंडवा: 20 भेड़ बकरियां चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफतार! मसनगावं-हंडिया सड़क मार्ग स्वीकृत कराने पर क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया हरदा विधायक डॉ. दोगने का आभ... हंडिया : सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर्व को लेकर ग्राम पंचायत में बैठक संपन्न!  खंडवा: नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की के जयकारों से गुंजा मनोकानेश्वर मंदिर मानसून जाते जाते फिर मारी पलटी! मप्र,के एक दर्जन से अधिक जिलों में तेज बारिश का अलर्ट हरदा: जय श्री देव भगवान देवनारायण जी के जयकारों से गूंज उठा हरदा शहर, भगवान श्री देवनारायण जी की भव्... सिवनी मालवा: थाने में तैनात प्रधान आरक्षक की अटैक से मौत, नर्मदा पुरम में हुआ अंतिम संस्कार

Bhopal News: महिला क्लर्क को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए, लोकायुक्‍त ने पकड़ा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : लोकायुक्त टीम ने शिक्षा विभाग के लिपिक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त होने जा रही प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका से पेंशन की आवश्यक कागजी कार्यवाही के बदलें में 50 हजार रुपयों की मांग की थी।

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार आरोपी महिला बरखेड़ा में स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र में वरिष्ठ लिपिक के तौर पर पदस्थ है। इसकी शिकायत फरियादी महिला शिक्षक ने लोकायुक्त पुलिस सेे की  थी। लोकायुक्त ने फरियादी शिक्षिका को रुपये देेने के लिए महिला क्लर्क के पास भेजा। शुक्रवार की दोपहर को फरियादी महिला ने महिला क्लर्क को रुपयों से भरा लिफाफा दिया और लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ा और पूछताछ की।

लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक शाला पिपलिया पेंदे खां में सहायक शिक्षिका लिओलिना इक्का ने इस संबंध में शिकायत की थी। पेंशन की कार्यवाही के लिए महिला क्लर्क रानी शर्मा द्वारा उनसे 50000 रुपये की मांग की जा रही है।अब उनके बीच 25000 रुपये देने की सहमति बनी। शुक्रवार को फरियादी महिला ने आरोपित महिला क्लर्क को 10000 रुपयों से भरा लिफाफा दिया लोकायुक्त की टीम ने रानी शर्मा को पकड़ा उससे पूछताछ की गई। ।