Bhopal News : मांस की दुकानों पर नही हो रहा सीएम के आदेश का पालन

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। प्रदेश में सीएम ने कार्यभार संभालते ही आदेश दिया था कि प्रदेश
में खुल में मांस बेचने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसमें नगर निगम और नगरपालिका की मुख्य भूमिका रहेगी। शहर में आज भी खुले में मांस बेचने वाली दुकानों पर शासन द्वारा जारी आदेश का पालन नही किया जा रहा है। मांस आदि को कपड़े से ढंका जा रहा है जबकि उन्हे काला कांच लगाना होगा। ये लोग मांस के वेस्टेज भी वही पर खुले में फेंक रहे है।  उन पर मक्खी आदि बैठ रही और साथ अन्य जानवर भी उन झपट्टा मार सकते हैं, बिमारियां भी फैल सकती है। नगर निगम जांच में अब तक निगम 100 से अधिक दुकानें बंद भी कर चुका है। इनके पास न लायसेंस मिले थे न ही नियमों का पालन हो रहा था। इसलिए निगम ने दुकानें बंद कर दीं।दरअसल सीएम के निर्देश के बाद शहर के सभी 21 जोन इलाकों में चल रहीं मांस दुकानों की नगर निगम की अलग.अलग टीमें जांच कर रही हैं। यह अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। रोजाना निगम टीमें खुले में मांस बेचने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ ही तीन दिन में दुकान में काला कांच लगाने की मोहलत दे रही हैं। तीन दिन की मोहलत के बाद टीमें क्रास चैक भी कर रही हैं। ज्यादातर ने दुकानों में कांच लगा लिए हैं। जबकि कुछ दुकानदारों ने दुकान को पूरी तरह ढंक दिया है। लेकिन पुराने शहर में यह कार्रवाई कारगर साबित नहीं हो रही। जांच के दौरान जोन 16 में अयोध्या नगर बायपास पर संचालित दुकानें मिली है जिनके दुकानदारों के पास लायसेंस तो है लेकिन दुकानें अतिक्रमण में बनी हैं। अब निगम इन पर कार्रवाई करने से बच रहा है। हालांकि जांच का भी विषय बन गया है कि आखिर बिना सत्यापन के दुकान का लायसेंस कैसे जारी हो गया।