ब्रेकिंग
Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया  Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं बुलडोजर कार्यवाही 2000 झुग्गियां हुई जमींदोज: लोगो मे भय और आक्रोश का माहौल गुजरात मे मूसलाधार बारिश से 14 लोगो की मौत। 16 लोग गंभीर घायल Big news कन्नौद देवास: ट्रिपल वाहन दो बस एक डंफर की दर्दनाक भिड़त, 1 की मौत, 4 गंभीर, कई यात्री गंभ... भारत में पाकिस्तान पर एक्शन की तैयारी..? 24 घंटे में NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से दूसरी मुलाकात MP Board Result 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे, ऐसे करें डायरेक्ट चेक बिना किसी दिक्क...

Big ब्रेकिंग न्यूज रायगढ़ cg : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बैंक डकैती मामले में लुटेरे पकड़ाए, करोड़ों रुपए सहित सोना जप्त, देखे खबर किस राज्य के थे लुटेरे

छत्तीसगढ़ / रायगढ़ !मंगलवार को जिले में हुई 5 करोड़ 62 लाख की डकैती मामले में पुलिस ने 24 घंटे में पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।साथ ही आरोपी लुटेरों से बैंक में लूटी हुई नगदी व सोना भी जब्त कर लीया गया है।

आरोपियों को बलरामपुर में एसपी लाल उमेद की मदद से बलरामपुर पुलिस ने पकड़ा है। सभी आरोपी वारदात के बाद झारखंड भागने की फिराक में थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग की गई पिस्तोल भी बरामद की गई है। वहीं घटना में शामिल पांच आरोपी फरार है, जिनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

- Install Android App -

क्या था पूरा मामला

सीसीटीवी केमरे में कैद हुए थे लुटेरे

मंगलवार की सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच एक्सिस बैंक में आधा दर्जन डकैतों ने हथियार के दम पर मैनेजर को जख्मी कर चार करोड़ 19 लाख नगदी, तीन किलों सोना करीब 5 करोड़ 62 लाख की डकैती कर फरार हो गए घटना के बाद आईजी अजय यादव, डीआईजी रामगोपाल गर्ग एसपी सदानंद मौके पर पहुंचे थे। सीसीटीवी में आरोपियों की फुटेज के बाद पुलिस ने रायगढ़, बलरामपुर सहित बिलासपुर संभाग की पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए थे। पुलिस को आशंका थी कि सभी डकैत झारखंड और बिहार के हो सकते है। आईजी अजय यादव के निर्देश पर बलरामपुर एसपी लाल उमेद सिंह भी इस घटना पर लगातार नजर बनाए हुए थे। पुलिस को मंगलवार घटना वाली रात जानकारी मिली कि सीसीटीवी में दिखाई दे रही क्रेटा को बलरामपुर में देखा गया है। तत्काल पुलिस हरकत में आई और रामानजगंज के पास केला को घेराबंदी कर रोका। इन
दोनों डकैतों से पूछताछ में अपने अन्य साथियों को ट्रक में नगदी रख भागने की जानकारी दी। पुलिस ने मंगलवार- बुधवार की रात 1 बजे बलरामपुर से 40 किलोमीटर दूर रंका झारखंड से ट्रक के साथ तीन आरोपी को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से डकैती की पूरी रकम भी बरामद की गई है। साथ ही दो हैंडमेड वैपन भी बरामद की गई है।