Big Breaking: डांसर प्रेमिका को होटल के कमरे में ले गया युवक, चिकन तंदूरी का दिया आर्डर, प्रेमिका को मार दी गोली, CCTV केमरे में कैद आरोपी
तीन घंटे के लिए कमरा किया था बुक, पति-पत्नी बताया, युवती की हालत गंभीर –
Bihar Crime: आजकल युवतियां प्रेम जाल में ऐसी अंधी हो जाती है । की हर किसी अनजान शख्स पर भरोसा कर बैठती है। मां बाप बड़े ही लाड़ प्यार से बेटियां को बड़ा करते है। लेकिन युवा अवस्था में आने के बाद कई लड़कियां। मनमर्जी से दोस्तो के साथ घूमने फिरने जाती है। ऐसे में कई बार बड़ी घटनाये भी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला एक युवती के साथ हुआ। पेशे से युवती डांसर है। उसे इमरान नाम का एक युवक एक होटल में ले जाता है। फिर ऑर्केस्ट्रा डांसर को गोली मार देता है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के एक होटल का है।
गोली डांसर के जबड़े में लगकर फंस गई। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। घटना मिठनपुरा थाना इलाके के हरिसभा चौक स्थित एक होटल की है। युवक-युवती ने यहां खुद को पति पत्नी बताकर कमरा बुक कराया था।
होटल के कमरे में बेड पर लोडेड पिस्टल मिला है. साथ ही एक खोखा भी बरामद हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में छानबीन कर रही है। युवती की हालत नाजुक बनी हुई है.
घंटे के लिए बुक कराया था होटल –
पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि होटल कर्मी ने बिना आईडी लिए दोनों को कमरा दे दिया. होटल के रजिस्टर पर दोनों का सिर्फ नाम फिरोजी और युवक का नाम मो. इमरान लिखा हुआ था. जांच में ये दोनों नाम गलत है।
मामले में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मिठनपुरा के एक होटल में लड़की को युवक ने गोली मारी है।
वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।. लड़की के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. होटलकर्मियों ने दोनों को कमरा देने से पहले रजिस्टर सही तरीके से मेंटेन नहीं किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है।