Big breaking News । एमपी। दबंग लूट ले गए मतपेटी, देखती रह गई पुलिस, वीडियो हुआ वायरल

एमपी न्यूज।दतिया के बरोदी मतदान केंद्र में वोटिंग के दौरान बवाल हो गया। यहां दबंगों ने फायरिंग कर मतपेटी लूट ले गए और मतपेटी को तोड़कर उसमें पानी भर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। बवाल के बाद मतदान रोक दिया गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।