Big breaking news harda : सड़क किनारे मिला 38 वर्षीय युवक का शव, परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस जांच में जुटी
मकड़ाई समाचार हरदा। सोमवार सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कडोला उबारी में गांव के ही एक 38 वर्षीय युवक का शव सड़क किनारे मिला है। जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं शव को पीएम के लिए नहीं ले जाने को लेकर भी विरोध जताया है। हालांकि एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाइश देकर इस मामले में निष्पक्षता के साथ जांच करने की बात कही है। तब जाकर परिजन युवक के शव को जिला अस्पताल लेकर आए।
उधर एसपी अग्रवाल का कहना है कि युवक की हत्या हुई या दुर्घटना में मौत हुई है, यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। उधर मृतक निर्भयदास पिता जगदीश मोरे उम्र 38 साल निवास कडोलाउबारी के सिर और पीठ पर चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि निर्भयदास बीती रात को करीब 10 बजे के आसपास गांव में ही कही गया हुआ था। इस दौरान घर के लोग सो गए। सुबह ग्रामीणों ने उसके सड़क किनारे सोए होने की सूचना दी गई। जब परिजनों ने मौके पर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं वही सिर के पीछे एवं पीठ पर भी चोट के निशान थे।
मृतक के पिता जगदीश मोरे का कहना था कि जब तक उनके बेटे की मौत के कारणों का स्पष्ट नहीं हो जाता। तब तक हम शव को नहीं उठाने देंगे। जिसके बाद करीब आधा घंटे तक पुलिस ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को समझाइश देकर शव को पीएम के लिए भेजने को तैयार किया। जिला अस्पताल में मृतक के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। एसपी अग्रवाल का कहना है कि अभी इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक के एक तीन साल व छ साल का बेटा है।