बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाका हुआ और आग लगी इससे वहां पर मौजूद लोगो में दहशत फैल गई लोगो मे घबरा कर इधर उधर बचने के लिए भागे।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर। आग लगने की घटना के बाद से वहां पर दहशत का माहौल बन गया लोग खुद को बचाने के लिए इधर उधर भागे। राजधानी रायपुर के भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिविजन कार्यालय में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाका हुआ और उसमे आग लग गई। इस भीषण आग को काबू पाने के लिए लोगो ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी। इस घटना से बिजली विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।