ब्रेकिंग
Khandwa : “उडान फरिश्तों की” समर केम्प का हुआ समापन खंडवा : सद्भावना मंच ने डीआरएम के नाम दिया ज्ञापन। Harda News: डेंगू दिवस पर आशा कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ Harda News: आईटीआई हरदा व रहटगांव ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया Harda News: मदरसा बोर्ड के परीक्षा आवेदन-पत्र 25 जुलाई तक भरे जा सकेंगे Harda News: डी.एल.एड. पाठ्यक्रम के लिये प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ Harda News: किसानों के लिए अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि बढ़कर 31 मई की गई Harda News: मसनगांव में 18 मई को विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी Harda News: मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने वाले 4 स्कूलों पर लगाया 2-2 लाख रु. का अर्थदंड, 15 दिन में बढ़ी... Harda News: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण तरीके से निराकरण करायें, कलेक्टर श्री सिंह न...

BIG Breking News: जमीन के मामलें में कलेक्टर और पटवारी ने की थी 25 लाख रुपये की मांग, कलेक्टर के घर छापामारी

जिला का मुखिया अगर आमजन से रिश्वत मांगे तो फिर अधीनस्थ कर्मचारियों के क्या वारे न्यारे होते होंगे।फरियादी ने जमीन के मामले में कलेक्टर और पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जयपुर।कलेक्टर और पटवारी द्वारा एक जमीन के मामले में 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने पर फरियादी द्वारा शिकायत की जाने पर एसीबी अधिकारियों ने कलेक्टर निवास पर छापामारी की।

जमीन की हेराफेरी में 25 लाख रुपए की रिश्वत 

जानकारी के अनुसार राजस्थान में जमीन की हेराफेरी में कथित तौर पर 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में दूदू जिला राजस्व अधिकारी कलेक्टर और एक ग्राम स्तर के राजस्व अधिकारी के आवास पर राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने छापेमारी की है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज ने रिश्वत के रूप में 25 लाख रुपए की मांग की थी। फरियादी की शिकायत के आधार पर एसीबी अधिकारियों ने कलेक्टर निवास पर छापेमारी की है।

15 लाख रुपये का भुगतान कर दो

- Install Android App -

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उप महानिरीक्षक रवि ने कहा कि फरियादी ने शिकायत की थी कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज ने जमीन हेरफेर मामले में फरियादी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए 25 लाख रुपए की मांग रखी थी। फरियादी ने बोला इतने रुपये उसके पास नही है तो उसे आश्वासन दिया गया कि अगर वह 15 लाख रुपये का भुगतान कर दो तो कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके बाद फरियादी एक रिकार्डिंग लाकेट पहनकर कलेक्टर से मिलने उनके बंगले पर पहुंचा कलेक्टर ढाका ने करीब 7.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। फरियादी के पास रिकॉर्डिंग में पूरा मामला साफ हो गया।

source – एजेंसी

Don`t copy text!