मकड़ाई एक्सप्रेस 24 पंजाब। प्रदेश में पिछले 4 महिनों मे लगातार आतंकी घटनाएं हो रही है। जिसमे पुलिस और थाने को निशाना बनाया जा रहा था।
11 विस्फोटक बम और राकेट लांचर मिले
कही न कही इस बात से इन्कार नही किया जा सकता की पंजाब मे आतंकी गिरोह सक्रिय है। इसके सबूत सोमवार को देखने को मिले है। पटियाला के लक्कड़ मंडी के नजदीक खदानों से सोमवार को दोपहर 12:30 बजे तकरीबन 11 बम मिले हैं। इनमें से सात रॉकेट लांचर बम बरामद हुए हैं। जिन्हें थाना लाहौरी गेट पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मौके से इसे बिना बम निरोधक दस्ते के ई-रिक्शा में डालकर ले गई है।
अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता
शहर मे बम और राकेट लांचर मिलने के बाद क्षेत्र मे दहशत फैल गई है। पुलिस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पुलिस का खुफिया और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया है।