अनिल उपाध्याय
खातेगांव
जिला आबकारी विभाग की टीम ने शराब कंपनी के कर्मचारियों के साथ नेमावर में कुछ स्थानों पर दबिश देकर अवैध हाथ से बनी कच्ची शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
जिला आबकारी अधिकारी वंदना पांडेय के निर्देशन एवं मार्गदर्शन म आबकारी विभाग की टीम द्वारा देवास जिले के नेमावर में कुछ स्थानों पर लंबे समय से हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाकर बेचने का व्यवसाय किया जा रहा था। सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम में चिन्हित स्थानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। इस दौरान शराब कंपनी से जुड़े सनी तोमर और उनकी टीम भी मौजूद रही आबकारी विभाग के अनुसार आगे भी अवैध और कच्ची शराब जप्त करने में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।