मकड़ाई समाचार खिरकिया। गुरुवार को तहसील मुख्यालय स्थित माही लॉज में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक मुकेश पिता बाबूलाल भिलाला खंडवा जिले के ग्राम चैनपुर सरकार का रहने वाला है जो बीती रात को खिरकिया की माही लॉज में आकर ठहरा था।
बताया जा रहा है कि मृतक पानी पताशे का ठेला लगाता था। पुलिस ने बताया कि लॉज के मालिक ने होटल के रूम नंबर 2 में ठहरे हुए व्यक्ति की सुबह से दोपहर तक दरवाजा नहीं खुलने पर रुम की खिड़की के पास जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूलता नजर आया। जिसके बाद उनसे पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव फंदे से उतारकर पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनो को सूचना दे दी गई।