ब्रेकिंग
मप्र विधानसभा में बिल पास : महिलाएं अब रात में भी काम कर सकेंगी इंदौर में धूमधाम से मनी नागपंचमी, पारंपरिक दंगल और बांबी पूजन में उमड़ी भीड़ आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर और ग्राउंड्समैन के बीच हुई तीखी नोकझोंक अमित शाह को पहलगाम में सुरक्षा चूक' की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: खरगे सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट

Big News: प्रेम प्रसंग की आशंका, बिन ब्याही युवती बनी मां, दिया बच्चे को जन्म, चूहे के बिल में डालकर ऊपर से पाट दी मिट्टी, पुलिस कर रही मां की तलाश

Chhatisgarh: छत्तीसगढ के बस्तर जिले के कोडेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में इंसानियत मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक निर्दयी मां ने अपनी कोख से बच्चे को जन्म दे दिया। फिर बदनामी के डर से बच्चे को मारने के उद्देश्य से चूहे के बिल में डालकर ऊपर से मिट्टी पाट दी। लेकिन कहते है जाको राखे साइयां मार सके न कोय यह कहावत यहां चरितार्थ हो गई। जब सुबह गांव के सरपंच पति खेतों से गुजर रहे थे तभी उन्हें बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उन्होंने तत्काल नवजात के ऊपर से मिट्टी हटा कर उसे चूहे के बिल से बाहर निकाला। वहीं 108 एम्बुलेंस की मदद से स्वस्थ केंद्र भेजा गया।

- Install Android App -

ग्रामीणों की माने तो ये मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। गर्भवती हुई महिला ने अपने बच्चों को छुपाने के इरादे से इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है। पुलिस गांव में पूछताछ कर रही है। नवजात बच्ची को सुरक्षित निकालने के बाद मेडिकल स्टाफ ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद 108 एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पूरे मामले की कोडेनार पुलिस जांच कर रही है |