बरेली : भोजीपुरा में नैनीताल हाईवे पर शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में कार सवार आठ लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत के मामले में डीएम रविंद्र कुमार ने तीन सदस्यी जांच कमेटी गठित की है। उन्होंने कमेटी को सात दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। हादसे की सूचना पर रात में ही डीएम रविंद्र कुमार, एडीएम प्रशासन दिनेश, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की थी। डीएम ने बताया कि जांच कमेटी में यातायात इंस्पेक्टर मनीष शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता द्वितीय सीताराम और परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक मानवेंद्र प्रताप सिंह को शामिल किया गया है। इसके अलावा हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को किसान दुर्घटना बीमा योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा दिए जाने के लिए बारे में पात्र की जांच करने के आदेश एसडीएम बहेड़ी को दिया है।
ब्रेकिंग