ब्रेकिंग
पीएम मोदी ने किसानों को दी 20वीं किस्त की सौगात, कहा- बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा हुआ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर बिहार में 65 लाख मतदाता बाहर, पंजीकृत की संख्या घटकर 7.24 करोड़ हुई ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी

Big news हरदा : खबर का असर: अश्लील पोस्टकर्ता भलावी निलंबित, विभागीय जांच भी होगी !

मकड़ाई समाचार हरदा । बीते कल फेसबुक पर अश्लील पोस्ट लिखकर पोस्ट करने वाले चंद्रप्रकाश भलावी को अनुशासन भंग होने के चलते मंडी सचिव ने सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  निलंबन के साथ ही पृथक विभागीय जांच के आदेश भी किये गए।

मालूम हो,   कुछ देर पहले भलावी की अश्लीलता फैलाने से सम्बंधित खबर प्रसारित की गई थी।  कलेक्टर हरदा ने इसे गलत ठहराते हुए कार्रवाई की बात की थी।

- Install Android App -

क्या है आदेश पत्र –

चन्द्रप्रकाश भलावी सहायक ग्रेड-2 कृषि उपज मंडी समिति हरदा के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अपनी व्यक्तिगत आई.डी. सी पी भलावी भलावी  से महिलाओं संबंधित अशोभनीय, अश्लील पोस्ट की गई, जो कि यौन उत्पीड़न की श्रेणी में आता है, साथ ही इस कृत्य से कार्यालय का अनुशासन भंग हुआ है।

उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 क. 22 एवं मंडी उपविधि की कंडिका 59 का उल्लघन होने के फलस्वरूप श्री चन्द्रप्रकाश भलावी सहायक ग्रेड-2 कृषि उपज मंडी समिति हरदा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इनके विरूद्ध पृथक से विभागीय जांच की कार्यवाही की जावेगी। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय उपमंडी हंडिया रहेगा। इनको जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता नियमानुसार होगी । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा । मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव द्वारा आदेश जारी किया गया।