मकड़ाई समाचार हरदा । बीते कल फेसबुक पर अश्लील पोस्ट लिखकर पोस्ट करने वाले चंद्रप्रकाश भलावी को अनुशासन भंग होने के चलते मंडी सचिव ने सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के साथ ही पृथक विभागीय जांच के आदेश भी किये गए।
मालूम हो, कुछ देर पहले भलावी की अश्लीलता फैलाने से सम्बंधित खबर प्रसारित की गई थी। कलेक्टर हरदा ने इसे गलत ठहराते हुए कार्रवाई की बात की थी।
क्या है आदेश पत्र –
चन्द्रप्रकाश भलावी सहायक ग्रेड-2 कृषि उपज मंडी समिति हरदा के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अपनी व्यक्तिगत आई.डी. सी पी भलावी भलावी से महिलाओं संबंधित अशोभनीय, अश्लील पोस्ट की गई, जो कि यौन उत्पीड़न की श्रेणी में आता है, साथ ही इस कृत्य से कार्यालय का अनुशासन भंग हुआ है।
उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 क. 22 एवं मंडी उपविधि की कंडिका 59 का उल्लघन होने के फलस्वरूप श्री चन्द्रप्रकाश भलावी सहायक ग्रेड-2 कृषि उपज मंडी समिति हरदा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इनके विरूद्ध पृथक से विभागीय जांच की कार्यवाही की जावेगी। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय उपमंडी हंडिया रहेगा। इनको जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता नियमानुसार होगी । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा । मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव द्वारा आदेश जारी किया गया।