Big News : होटल का नाम सुविधा चल रहा देह व्यापार 22 युवक 17 युवतियां पकड़ाई , सेक्स बाजार की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को लगी भनक, देर रात दी दबिश
जमशेदपुर : पुलिस ने गुरुवार की देर शाम होटल में की गई छापेमारी के दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से 22 युवतियों और 17 युवकों को पकड़ा गया है। कई जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। फिलहाल पकड़े गए लोगों से पूछताछ चल रही है। बताया गया कि जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश लुणायत को साकची के आमबगान स्थित सुविधा होटल से सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की सूचना मिली थी।
इस आधार पर एक पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई। टीम ने एक-एक कमरे की तलाशी ली। ज्यादातर कमरों से युवक- युवतियों को पकड़ा गया। कमरों से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। होटल के मालिक और कई स्टाफ को भी हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि इनमें से कई लोगो को पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
सूरत के पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि पुलिस के रडार में वे होटल और स्पा सेंटर थे, जो स्कूल या कॉलेजों के आस-पास खुले हुए थे। मसाज पार्लर की आड़ में अवैध तरीके से ‘सेक्स कारोबार’ चलाया जा रहा था। छुड़ाई गई लड़कियों में 52 विदेशी लड़कियां शामिल हैं। सूरत पुलिस ने उन होटलों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है, जहां बिना रजिस्टर में नाम दर्ज किए कमरे की बुकिंग की जाती थी। सेक्स रैकेट के खिलाफ छापामारी राज्य के सभी जिलों में होगी। अभी सूरत में कार्रवाई की गई है। आने वाले समय में अन्य जिलों में भी की जाएगी। लड़कियों से धंधा कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।