Big news handiya: नवरात्री में बाप पार्टी के जिलाध्यक्ष देवीसिंह परते ने फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं पर विवादित पोस्ट शेयर की ! हंडिया थाने में एफआईआर दर्ज।
करणी सेना और बजरंग दल ने की थी निंदा ! एसपी से की थी कार्यवाही की मांग हंडिया थाने में तत्काल एफआईआर हुई दर्ज
हंडिया। बुधवार को फेसबुक पर बाप पार्टी के जिला जिलाध्यक्ष देवी सिंह परते ने अपनी फेसबुक आईडी से हिंदू देवी देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की जिससे हिंदू समाज सनातन धर्म को मानने वाले व्यक्तियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट शेयर हुई । बजरंग दल कार्यकर्ताओ थाने पहुंचे और शिकायत की । हंडिया पुलिस ने आरोपी देवसिग परते के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर एफआइआर दर्ज कर ली।
क्या लिखा था फेसबुक पोस्ट में।
नवरात्री जैसे पर्व पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रयास करने वाला बाप पार्टी जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर है। आरोपी ने अपनी फेसबुक आईडी से लिखा की ।
चार हाथों बाला विष्णु, चार हाथों वाली लक्ष्मी, और आठ हाथों वाली दुर्गा, कैसे पैदा हो गई जबकि इंसान के इतिहास में आज तक कोई चार या आठ हाथों बाला बच्चा पैदा नहीं हुआ
आरोपी द्वारा पोस्ट शेयर करने के एक घंटे बाद करणी सेना की चेतावनी के बाद मांगी माफी।
मेरी अगर पोस्ट से किसी की भावना आहत हुई है तो में सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगता हूं मेरा किसी को भावना को आहत करना मेरा मकसद नहीं है।।