Harda news: सिटी कोतवाली पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का एक मामला दर्ज किया है। हरदा कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक राजनीतिक दल की 17 सितंबर को यात्रा के रैली निकल रही थी। उस रैली का विरोध करने करने काले झंडे दिखाने के लिए छिपानेर रोड दूध डेयरी चौराहे पर आए। शांति भंग होने की आशंका में उन लोगों को पुलिस ने अभी रक्षा में लिया और पुलिस वाहन में बैठकर जेल ले जाने का प्रयास कर रहे थे।
इसी दौरान भाजपा पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ताओ के द्वारा पुलिस वाहन से जा रहे कांग्रेसियों के बीच कुछ आपत्ति जनक इशारो को लेकर विवाद हुआ। और जमकर नारे बाजी होने लगी। इसी दौरान पुलिस वाहन पर किसी ने लट्ठ मार दिया। जिसके कारण वाहन का कांच भी फुट गया।
पुलिस आरक्षक ध्यान सिंह की शिकायत पर । एक प्रहलाद नाम के व्यक्ति ने शासकीय वाहन पर डंडे से हमला किया । उसे डंडे पर राजनीतिक दल का झंडा लगा हुआ था जिससे वाहन का कांच फूट गया। पुलिस ने वाहन चालक आरक्षक ध्यान सिंह की शिकायत पर प्रहलाद नाम के व्यक्ति पर धारा 353, 186, 427 का प्रकरण दर्ज किया है ।
इधर एफआईआर में पुलिस ने जिस प्रहलाद नाम के व्यक्ति पर प्रकरण दर्ज किया है उनकी पहचान स्पष्ट नहीं है । जिसके चलते पुलिस थाने के और विभाग के अधिकारी संतोष जनक जबाब नही दे पा रहे है। मिली जानकारी में हैरानी की बात यह है कि पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में महत्वपूर्ण कार्यक्रम से ही अनभिज्ञता जताई जा रही है। जिसमे पुलिस की बाकायदा ड्यूटी लगाई गई थी।
सूत्रों की मानें तो पुलिस प्रशासन पर इस मामले को लेकर काफी दबाव है। इधर जनचर्चा में , फरियादी ध्यान सिंह भले ही हमलावर प्रह्लाद की पहचान न बता पा रहे हों, वायरल वीडियो के माध्यम से उक्त हमलावर व्यक्ति को सबने ध्यान से देखा है।
वाहन पर हमले के दौरान कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर वाहन में बैठकर जेल भेजा जा रहा था । वाहन से बाहर कांग्रेसियों के अलावा भी मौके मौजूद अन्य लोगों द्वारा घटनाक्रम को मोबाइल से शूट किया जा रहा था।
इस संबंध में एडिशनल एसपी राजेश्वरी महोबिया से संपर्क किया तो उन्होने कहा FIR दर्ज हुई है। आप कोतवाली थाने से जानकारी ले लीजिए। लेकिन थाने में FIR की कापी उपलब्ध नही कराई गई। सिर्फ दिखाई गई।