ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

Big News Harda: सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस टीम ने फोर व्हीलर वाहन चोरी करने वाले शातिर चोर को 24 घंटे में पकड़ा

हरदा : हरदा शहर के एक शातिर चोर ने शहर के बीचों बीच सात लाख कीमत की एक फोर व्हीलर वाहन को चोरी करके नौ दो ग्यारह हो गया । चोर के हौसले देखिए कि जिस जगह से उसने वाहन चोरी किया। उस जगह पर जिला कोर्ट के न्यायाधीश के बंगले भी हैं । वहीं चोर ने बड़ी ही चालाकी से हॉस्पिटल के अंदर जाकर जिस कमरे में वाहन मालिक के परिवार के सदस्य भर्ती थे। उस कमरे से चाबी चुरा कर फोर व्हीलर वाहन लेकर भाग गया। चोरी की कारगुजारी हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब वाहन मालिक को हॉस्पिटल के बाहर अपनी गाड़ी नहीं दिखी तो उसके होश उड़ गए। उसने सिटी पुलिस लाइन में तुरंत वाहन चोरी की जानकारी दी।
पुलिस ने जब हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो निगरानी शुदा शातिर चोर की तस्वीर कैमरे में दिखाई दी। उसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने एक्शन लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल फैलाया और शातिर चोर को 24 घंटे में पकड़ लिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार कंचन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति एवं एसडीओपी श्रीमती अर्चना शर्मा के निर्देश अनुसार दिनांक 20 11 2023 फरियादी ओमप्रकाश पिता राधेश्याम जाट उम्र 41 साल निवासी ग्राम बिच्छापुर थाना टिमरनी के द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 20 11.23 को दोपहर 3:00 बजे भगवती नर्सिंग होम हरदा के सामने खड़ी सफेद रंग की कार निशान मैग्नाइट कंपनी की जिसका नंबर MP 47 ᑕᗩ 4486 को कोई व्यक्ति चोरी कर ले गया है जिसकी कीमत 7 लाख रुपए है।

- Install Android App -

चोरी हुई कार एवं आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा थाना से प्रधानारक्षक 26 बृजेश साहू, आरक्षक 361 सुनील शर्मा को लगाया गया जिनके द्वारा भगवती नर्सिंग होम हरदा के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चोरी करने वाले व्यक्ति की जानकारी पता लगी। जो प्रताप कॉलोनी के रहने वाले विजय उर्फ विजय सिंधी के द्वारा उक्त कार्य चोरी करना दिखाई दिया।

पुलिस ने मुखबिर की मदद से मुखबिर के बताए हुए स्थान छिपानेर रोड पर खड़े विजय सिंधी को दैखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ एवं राहगीर साक्षी की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। जिससे अपना नाम पता पूछने पर विजय बीजू पिता मनोहर लाल चेनानी निवासी प्रताप कॉलोनी हरदा का होना बताया। जिसको पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर थाने पर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी विजय की निशानदेही पर चोरी की गई कार को अबगांव खुर्द नहर के पास छुपा कर रखना बताया ।

जहां से कार बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया इसे न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।