ब्रेकिंग
हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। अग्निवीर भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीयन 10 अप्रैल तक कराएं

बड़ी खबर हरदा : टिमरनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही : राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंटेनर ट्रक में परिवहन करते लगभग 24 लाख रूपये की अवैध शराब की जप्त

कंटेनर के चालक एवं हेल्पर को गिरफ्तार धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज।

हरदा। पुलिस अधीक्षक हरदा श्री अभिनव चौकसे के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) टिमरनी के निर्देश पर थाना प्रभारी टिमरनी निरीक्षक रोशनलाल भारती द्वारा टीम गठित कर औचक रात्रि गश्त व पाइंट चेकिंग की गई।
बीती रात्री गश्त के दौरान टिमरनी पुलिस द्वारा इंदौर-बैतूल हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

 

इसी दौरान एक कंटेनर (जिस पर “डाक पार्सल” लिखा हुआ था) संदिग्ध रूप से सुंदरम होटल के पास से गुजरते हुए दिखाई दिया । कंटेनर का नंबर महाराष्ट्र का होने से शंका होने के कारण पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोकर वाहन चालक से पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम अजय सिंह (निवासी ग्वालियर) एवं हेल्पर ने अपना नाम राधवेन्द्र सिंह (निवासी ग्वालियर) बताया ।

- Install Android App -

वाहन में भरे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर चालक एवं हेल्पर द्वारा हिला हवाला करते हुये संतोषजनक जबाब नही दिया जिससे उक्त वाहन को खुलवाकर तलाशी ली गई ।

जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 361 कार्टूनों में कुल 4332 बोतल अंग्रेजी शराब (गोवा ब्रांड व्हिस्की) पाई गई। प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह शराब मध्यप्रदेश के धार जिले में निर्मित होकर उड़ीसा राज्य में अवैध रूप से सप्लाई की जा रही थी। चालक एवं हेल्पर के पास शराब परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज, लाइसेंस या परमिट नहीं मिला, जिससे यह अवैध शराब परिवहन का मामला पाया गया।
विधिक कार्यवाही

टिमरनी पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर को जप्त कर चालक एवं हेल्पर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

जप्त सामग्री का विवरण:
• अवैध अंग्रेजी शराब: 361 कार्टूनों में कुल 4332 बोतल कीमत लगभग 24 लाख रुपये
• परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर: लगभग 15 लाख रुपये
• कुल जप्त मशरूका: 39 लाख रुपये

प्रमुख भूमिका:• अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) टिमरनी – आकांक्षा तलैया
• थाना प्रभारी टिमरनी – निरीक्षक रोशनलाल भारती
• सउनि – रामभोग शर्मा
• प्रआर 76 – नीलेश तिवारी
• प्रआर 364 – राममोहन चीचाम
• आर 142 – मोहन मीणा
• आर – मुकेश धुर्वे
• आर 289 – सूरज सिसोदिया की रही।