Big news कन्नौद देवास: ट्रिपल वाहन दो बस एक डंफर की दर्दनाक भिड़त, 1 की मौत, 4 गंभीर, कई यात्री गंभीर घायल। देखे वीडियो
कन्नौद: मंगलवार दोपहर को हरदा इंदौर नेशनल हाईवे पर बिजवाड़ के पास दर्दनाक वाहन दुर्घटना हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दो बस ओर एक डंफर की भिड़त हुई। हादसे में एक ड्राइवर की मौत की सूचना है। वही 40 लोग गंभीर घायल है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। राहत बचाव का कार्य जारी है। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा गया। गनीमत रही कि बस गहरी खाई में गिरी नहीं तो बहुत बड़ी जनहानि हो जाती।
कलवार घाट पर हुआ हादसा।
कलवार घाट पर इन्दौर हरदा बैतुल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज करीब दोपहर बारह बजे यह दूर्घटना हुई
जहाँ कन्नौद से इंदौर जा रही चार्टर वस तथा इंदौर से कन्नौद आ रही राहुल वस मे टक्कर एक डम्पर को बचाने मे हो गई।
मौके पर ग्रामीणो ने घायलो को बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी। घायलो का प्रारंभिक उपचार कन्नौद मे किया जा रहा है वही चार गंभीर घायल इंदौर भेजे गये करीब चालीस यात्री घायल हो गये।
तथा एक ड्राइवर की मौत हो गई सिविल हास्पीटल कन्नौद मे विधायक आशीष शर्मा एसडीएम प्रवीण प्रजापति तहसीलदार अंजली गुप्ता नगर निरिक्षक तहजीब काजी पुलिस टीम के साथ मौजूद है ।
बीएमओ परवेज अहमद शेख डॉ. लोकेश मीणा डॉ. दीपक यादव सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ सेवा मे लगा है । अस्पताल में भी गंभीर घायलों को देखने लोग पहुंच रहे है। वही हादसे से यात्री सदमे में है।