ब्रेकिंग
शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने

Big News khargon : बस का टायर फटा पुलिया से नदी में जा गिरी बस, 8 घायल, घटना मोबाइल के कैमरे में कैद

खरगोन : जिले के सनावद रोड पर ग्राम रोड़िया के पास गुरुवार शाम 4 बजे यात्री बस पुलिया से नदी में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस का अगला टायर फटने से अचानक संतुलन बिगड़ा और बस सड़क से सीधे नदी में उतर गई। हादसे के समय बस में 20 से 22 यात्री सवार थे। इनमें चालक सहित 8 लोग घायल हो गए। चालक की स्थिति गंभीर है। बस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को ताबड़तोड़ बस की खिड़कियों व कांच फोड़कर बाहर निकाला। नदी में पानी का बहाव बना हुआ था। बस  कंडक्टर साइड झुकने से दरवाजे बंद हो गए थे।

- Install Android App -

थोड़ी सी देरी खतरनाक साबित हो सकती थी। एंबुलेंस की मदद से (4 घायलों को गोगावां अस्पताल भेजा गया। यहां से 4 लोगों को खरगोन रैफर किया गया। गोगावां टीआई प्रवीण आर्य ने बताया की बस (एमपी 10पी-8088) खरगोन से सनावद की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस नदी में उतर गई।  बस की गति कम थी अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।