ब्रेकिंग
MP पुलिस के हेड कांस्टेबल को कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा! नौ पिस्टल एवं कारतूस के साथ पकड़ाया था आरो... हरदा विधायक डॉ. दोगने इमली ढाना डैम का औचक निरीक्षण किया! किसानो से की चर्चा  हरदा: धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ का शुभारम्भ कल होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम रहटगांव के ... भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को ‘ जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी। पढ़े पूरी खबर ज... हंडिया: मुरम के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त Harda: हरदा जिला कलेक्टर की पहल से बीएचआरसी की टीम देगी जिला अस्पताल में नि:शुल्क सेवाएं!  नर्मदापुरम संभाग आयुक्त श्री तिवारी ने मोटरसाइकिल पर बैठकर नहर के अंतिम छोर तक जाकर सिंचाई व्यवस्था ... MP Viklang Pension Yojana: राज्य के विकलांग लोगों को ₹1500 पेंशन के तौर प्रत्येक महीने दिए जाएंगे आव... Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024: राजस्थान सरकार बकरी पालन के लिए 60% तक सब्सिडी, प्रदान करेगी आवेद... सरकार दे रही है 68 लाख परिवारों को 450 रुपये में सिलेंडर, राशन कार्ड होल्डर्स को मिलेगी राहत

Big news MP : ईरानी महिला हसीना को 2 किलों गांजे के साथ पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा , पुलिस को देख भागने का कर रही थी प्रयास

केके यदुवंशी  

सिवनी मालवा इटारसी। ईरानी महिला के पास से पुलिस को 2 किलो 300 ग्राम गांजा मिला।पुलिस ने महिला को रविवार को गिरफ्तार किया है।  इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला के कुशल नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई थाना इटारसी को सफलता मिली ।

थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि उक्त प्रभावी कार्यवाही के दौरान इरानी महिला को गिरफ्तार कर 32,000/- रुपये किमती का 02 किलो 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा विधिवत जप्त किया गया है। मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना मिली थी इटारसी की एक ईरानी महिला को अवैध मादक पदार्थ गांजा एक थैले में रखकर उसे खपाने की फिराक में बोरतलाई तिराह से बुढी माता मंदिर रोड पर भोले बाबा मंदिर के पास खड़ी है.।

- Install Android App -

उक्त प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी इटारसी द्वारा एक टीम का गठन किया गया जो पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचे जहा एक ईरानी महिला पुलिस को देखकर भागने लगी जिसे घेराबंदी कर बामुशकिल पकडा, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम हसीना बी पिता शौकत अली ईरानी उम्र 46 साल निवासी ईरानी डेरा पत्ती बाजार इटारसी की होना बताया, पकड़ी गयी ईरानी महिला के कब्जे से कुल अवैध मादक पदार्थ 02 किलो 130 ग्राम कीमती करीबन 32,000/- रुपये का विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष विधिवत पेश किया है।

उल्लेखनीय है कि थाना इटारसी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते लगातार कार्यवाही पूर्व में भी की गयी है ।

तथा लगातार वरिष्ट अधिकारियों के आदेश के परिपालन में इस तरह की कार्यवाही की जायेगी। कार्रवाई में गौरवसिंह बुंदेला, उप निरीक्षक श्रद्धा राजपूत, अनिल ठाकुर, हरीश डिगरसे, आर. जयप्रकाश पाठे, भिक्कू यादव, गजेन्द्र , राजेश पवार, रविन्द्र उईके मनीष पूनम चौधरी की भूमिका रही है।