बैतूल / मुल्ताई : शनिवार दोपहर में नेशनल हाइवे पर एक वाहन दुर्घटना में पंचायत सचिव की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सचिव श्रीराम डोंगरे बाइक पर सवार होकर बैतूल से मुलताई आ रहे थे। ग्राम मोही के पास मार्ग से जा रहे अज्ञात वाहन ने श्रीराम की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से श्रीराम के सिर और आंख में गंभीर चोट आने से श्रीराम की घटना स्थल पर मौत हो गई।
परिजनो ने बताया श्रीराम अक्सर हेलमेट लगाकर बाइक चलाते थे शनिवार को दुर्घटना के दौरान श्रीराम ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। बल्कि हेलमेट बाइक पर लटका हुआ मिला।
यदि हेलमेट पहने होते तो शायद सचिव की जान बच सकती थी। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल लाया पुलिस पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई कर रही है।