लखनऊ : सोने की तस्करी करने बाले दो आरोपियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम आधिकारियो ने पकड़ा | अधिकारियो ने इनकी सगनता से जाँच में ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना पकड़ा है | यह दोनों आरोपी द्वारा दुबई और शारजाह से यह सोना लाया जा रहा था | एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की पूछताछ में प्राप्त सोने के बारे में सही जानकारी नहीं दे सके | जिसके बाद कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोने को जप्त कर लिया और दोनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया |
मिली जानकारी के अनुसार, एक यात्री इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से जबकि, दूसरा एयर इंडिया की फ्लाइट से देर शाम लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा था ऑ एक यात्री कॉफी मशीन के बॉयलर हिस्से में छुपाकर कर के 3 किलो से ऊपर सोना दुबई से लेकर आया था | बही दूसरा यात्री 554 ग्राम सोने का पेस्ट बनाकर उसे अपने शरीर के अन्दर छुपाकर ला रहा था | कस्टम विभाग की जाँच मर स्कैनिंग के दौरान दोनों पकड़े गए | विभाग द्वारा सोना जप्त कर आरोपियों को हिसारत में लेकर पुछ्ताछ की जा रही है जिसके बाद सोने को जप्त कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया |