सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। नगर के मिर्च मंडी के सामने एक कुएं में दो बेटे व माँ की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। बेड़िया थाने के एसआई सुदामा मोरे ने बताया कि मिर्च मंडी के सामने लखन गुर्जर के खेत के कुएं में रविवार को एक बच्चे की लाश तैरती हुई सूचना मिली। घटना स्थल पहुचने पर कुएं के अंदर दो जोड़ चप्पल दिखाई दिए व एक जोड़ जूतियां कुएं के बाहर थी। जिस पर कुएं में खोजबिन कर दो बच्चे व एक महिला की लाश मिली। मिर्च मंडी में मजदूरों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि कोमल पति बलिराम बारे भील 30 वर्ष, दो बेटे लक्की 5 वर्ष व कार्तिक 3 वर्ष निवासी गांधवा थाना पिपलोद खंडवा का होना पाया। जो मिर्च मंडी में मजदूरी करने आये थे। पति बलिराम को जैसे ही घटना का पता चला वह भी घटना स्थल पर पहुचा ओर कुएं के पास रखी कीटनाशक दवाई पीने लगा। मौजूद लोगों ने उससे दवाई छीन ली लेकिन वह उसके साडूभाई की बाइक लेकर फरार हो गया। घटना स्थल पर एफएसएल टीम भी पहुँची। तीनो का पीएम शासकीय अस्पताल बेड़िया में कराया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई।
ब्रेकिंग
