BREAKING NEWS HARDA : तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार युवक को मारी टककर, 24 वर्षीय युवक की मौत, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल !
मकड़ाई समाचार हरदा। रविवार रात को करीब रात ग्यारह बजे के आसपास सड़क दुर्घटना में एक 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। युवक की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वह हरदा में रहकर मेडिकल की दुकान चलाता था।
मिली जानकारी के अनुसार टिमरनी तहसील के गांव कुहिग्वाडी के रामदास तोमर के इकलौता बेटे पीयूष तोमर (24) की हरदा में छीपानेर रोड पर मेडिकल दुकान थी। रविवार को मेडिकल बंद करने के बाद माता-पिता के पास गांव बाइक से जा रहा था। इस दौरान छीपानेर रोड़ पर करताना चौकी के पास सड़क हादसा हो गया।