बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता ग्राम खोड़ियाखेड़ी टिमरनी मे राजु जेवल्या छोटी हरदा और राजेश पवार जामली की बैल जोड़ी ने पहला इनाम जीता
हरदा। विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता ग्राम खोड़ियाखेड़ी में श्री भीलट बाबा मेला में आयोजित की गई दौड़ प्रेमी विजय जेवल्या ने बताया की प्रतियोगिता में पहला इनाम 31001 रुपए राजु जेवल्या छोटी हरदा एवम राजेश पवार जामली के बेलो ने जीता,
दूसरा ईनाम 21001रुपए जगदीश पटेल उड़ा और
भगत जानी रूंदलाय के बेलो ने जीता, तीसरा और चौथा इनाम संयुक्त रूप से 25000 रुपए बराबर कर लिया गया जिसमें बद्रीप्रसाद जी बेनीवाल जामली और विनोद बेनीवाल धनगाव के बेलों और सेठी पटेल सालाबेडी और लोकेश पवार जामली के बेलों ने जीता निर्णायक की भूमिका शिवरतन पप्पू पटेल रूंदलाय और साथी टीम ने निभाई और बिसील मास्टर श्याम भैया नकतरा खापा रहे