Business Idea : आज के समय में कोई ऐसे लोग हैं, जो खुद का बिजनेस ( Business ) शुरू करना चाहता हैं, लेकिन कम पूंजी होने से कई बार लोग बिजनेस ( Business ) करने का ख्याल अपने दिमांग से निकाल ही देते हैं। ऐसे में जरुरी नहीं है कि आप शुरुआत में कोई बड़ा काम ही शुरू करें। आप चाहें तो कोई छोटा सा व्यापार ( Small Business ) भी शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Business Idea
लोग बिजनेस स्टार्ट ( Business Start ) करने का मन तो बना लेते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को समझ नहीं आता है कि आखिर किस चीज का व्यापार ( Business ) शुरू किया जाये, जिसमें कम समय में ज्यादा फायदा हो सके। ऐसे में आज हम यहां आपके लिए एक ऐसा ही जबरदस्त और मुनाफे वाला बिजनेस ( Business ) लेकर आये हैं, जिसमें कम इंवेस्टमेंट से भी ज्यादा की कमाई की जा सकती है।
Business Idea फूल झाड़ू
फूल झाड़ू का इस्तेमाल घर, स्कूल, कॉलेज और मंदिर से लेकर हर जगह किया जाता है। ऐसे में लोगों के बीच फूल झाड़ू की डिमांड हमेशा ही बनी रहती है और इसका बिजनेस ( Business ) शुरू कर अच्छा पैसा भी कमाया जा सकता है।
कैसे शुरू करें इसका Business
अगर फूल झाड़ू बनाने का बिजनेस ( Business ) शुरू किया जाये तो केवल 3 हजार रुपये के इंवेस्टमेंट से इसे शुरू किया जा सकता है। क्वालिटी अच्छी हो तो फूल झाड़ू का इस्तेमाल लगभग 3 महीने तक आराम से किया जा सकता है। हिन्दू धर्म में झाड़ू को लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है। दिवाली के दिन ज्यादातर अपने घर के लिए झाड़ू खरीदते हैं। फूल झाड़ू टाइगर ग्रास से बनाई जाती है। इसके अलावा बाइंडिंग वायर, हैंडल और प्लास्टिक पाउच की जरुरत पड़ती है।
होगी तगड़ी कमाई
भारत में फूल झाड़ू को 150 रुपये तक बेचा जाता है। यदि आप इस बिजनेस ( Business ) को शुरू करते हैं और आप रोजाना 15 झाड़ू भी बेचते हैं, तो आप हर दिन लगभग 1500 रुपये तक कमा सकते हैं। आपकी कमाई फूल झाड़ू की बिक्री पर निर्भर करती है। जितनी ब्रिकी होगी उतनी आपकी कमाई होगी।