बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ कल रिलीज हो रही है। वहीं दूसरी ओर कई राजनीतिक पार्टियां फिल्म की रिलीज को लेकर विरोध कर रही हैं। ऐसे में रिलीज से पहले तमिलनाडु में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर पिछले काफी समय से बवाल मचा हुआ है।
फिल्म 5 मई को रिलीज हो रही,पार्टियों ने की बैन करने की मांग
जब से एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है| इस पर अब तक कई राजनीतिक पार्टियों ने आपत्ति जताई है। कई लोगों ने फिल्म को बैन तक करने की मांग की। इन सभी विरोधों के बीच मेकर्स ‘द केरला स्टोरी’ को कल यानी 5 मई को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बीच विवादों में घिर चुकी फिल्म की रिलीज से पहले तमिलनाडु में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।