ब्रेकिंग
बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं

Chanakya Niti : संबंध बनाने से पहले महिलाएं पुरूषों को करती है ये इशारे, चाणक्य नीति में किया जिक्र

Chanakya Niti : महिलाएं पुरुषों से जब भी प्यार करती है तो कई तरह के इशारे करती है. इसी तरह से संबंध बनाने की इच्छा रखती है तो महिलाएं पुरुषों से इस तरह के इशारे करती है. इन इशारों को पुरुषों को भलि भांति समझ लेना चाहिए.

Chanakya Niti

कई बार महिलाओं को कोई पुरुष अच्छा लगता है तो वो कह नहीं पाती है, कई बार वे अपने मन के जज्बात बाहर नहीं निकाल पाती है. ऐसे में उन्हें अगर शारीरिक संबंध (Physical Relation) बनाने की इच्छा होती भी है तो वे कुछ संकेतों के जरिए समझा देती है. आइए जानते हैं वे संकेत क्या हैं, जिससे उनकी इच्छाएं समझी जाएं.

  • जब तेज-तेज सांस लेने लगे
  • ​जब महिलाएं अपने होठों से खेलें
  • जब अपने बालों से खेलती हैं
  • बातचीत करते हुए बेहद करीब आना
  • ​जब अपने शरीर को टच करने लगे
  • ​जब आंखों ही आंखों में आपसे बात करने लगे
  • जब आपके कानों में आकर बातें करें
  • ​संकेतों को ज्यादा गलत न समझें

- Install Android App -

Chanakya Niti संकेत

जब महिलाएं जोर जोर सांस लेने लगे तब पुरुष को समझना चाहिए कि महिला शारीरिक संबंध बनाने में इच्छुक हो सकती हैं। जब महिला अपने ही बालों से खेलने लगे तब समझा जा सकता है. वो इशारा देने की कोशिश कर रही है.

अपनी बात कहने का सबसे अच्छा तरीका होता है आंखों में आंखें डालकर इशारा करना, अगर कोई महिला लगातार आपकी आंखों में आंखें डालकर मुस्कुरा रही है या अपने बालों के साथ खेल रही है तो इसका मतलब है कि वह आपको चाहती है.

कई बार महिला आपके पास आकर कानों में कुछ कहती है, करीब आती है तो इशारा दे रही है कि वो आप में इच्छुक है ! कई बार महिला अपने होठों को दबाती है, काटती है, इससे भी आप समझ सकते हैं. जब कोई महिला अपना ही शरीर अलग अलग तरीके से रगड़ती है या टच करती है तो संकेत है कि वो शारीरिक संबंध के लिए तैयार है