ब्रेकिंग
हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश  कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी ! 

हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति ! 

हंडिया। सरस्वती शिशु मंदिर हंडिया में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम समापन आज रंगमंचीय कार्यक्रम के साथ हुआ।जिसमें भैया बहनों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं।

इस मौके पर पर्यावरण विद् गौरीशंकर मुकाती ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

- Install Android App -

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा स्थानीय संस्कृति के साथ अपनी प्रतिभाओं को मंच पर दिखया गया।इस दौरान बच्चों ने देश भक्ति को महत्व देते हुए देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं।इधर मंच पर आसीन अतिथियों,जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन तालियों के साथ किया गया। वहीं विद्यालय के द्वारा प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कारों का वितरण किया गया।कार्यक्रम में ग्राम भारती मध्य भारत प्रांत के सचिव विरेन्द्र सेंगर ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर धार्मिक संस्कृति संस्कारों की पाठ शाला है।जिसमें देशभक्ति उत्साह की शिक्षा दी जाती है।

।इस मौके पर पर्यावरण विद गौरीशंकर मुकाती,ग्राम भारती मध्य भारत प्रांत के सचिव विरेन्द्र सेंगर,ग्राम पटेल प्रहलाद सिंह खत्री,संयोजक रुपनारायण तिवारी,सह संयोजक पुरुषोत्तम तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार प्रभुदयाल धनगर,पूर्व प्राचार्य बीपी तिवारी,समाजसेवी अवंतिका प्रशाद तिवारी,मांगीलाल मंडलोई,पहलवान सिंह राजपूत,शशी तिवारी,विजय तिवारी व अभिभावक गण सहित विद्यालय परिवार शामिल रहा।