ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: पवित्र ओटले पर रखी हनुमान जी की मूर्तियां गांव के युवक ने खंडित की FIR दर्ज, आरोपी को भेजा जेल हरदा एसपी अभिनव चौकसे को उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित सावधान सावधान: इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं की मौत, एक दिन में 12 नए केस युवा कांग्रेस की निर्वाचन प्रक्रिया में निर्विरोध नामांकित हुए पदाधिकारियों का हरदा विधायक डॉ. दोगने... निराश्रित गौवंश के आश्रय के लिये बनेंगे ‘‘कामधेनु निवास’’ बड़ी दुखद दर्दनाक घटना : गुजरात में हुआ विमान हादसा लगभग 105 लोगों की मौत की आशंका, राहत बचाव कार्य ... किसानों से करीब 20 करोड़ की धोखाधड़ी! किसानो ने फरार व्यापारी उसके परिवार की थाने में की शिकायत कलेक्टर श्री जैन ने झाडपा, कायागांव, खेड़ा व भादूगांव का दौरा किया एक रोटी कम खाना मगर बेटियों को अच्छे संस्कार देना - विजयवर्गीय

CM मोहन यादव के आदेशों की शिक्षा विभाग के अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां, कार्यवाही की जगह प्राइवेट स्कूलों में जाकर लस्सी और चाय की चुस्कियों के साथ निभाई जा रही औपचारिकता।

➡️✍️✍️ के के यदुवंशी पत्रकार,

- Install Android App -

सिवनी मालवा। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को रोकने बीते दिनों आदेश जारी किए थे। उसके बाद मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग के द्वारा जिले के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए थे मध्यप्रदेश में सभी जिलों में स्कूल संचालकों की मनमानी और कमीशन का धंधे पर लगाम लगाई जाए। लेकिन नर्मदा पुरम के सिवनी मालवा में शिक्षा विभाग के अधिकारी शिकंजा कसना शुरू करने की वजह रिश्तेदारी निभा रहा है।
इसलिए तो स्थानी प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शिक्षा विभाग की टीम ने तीन स्कूल जो अपनी मनमानी कई सालों से कर रहे हैं शिकायत के बाद उनकी जांच करना शुरू कर दिया।
टीम को देखकर संचालकों में हड़कंप नहीं है । क्योंकि चर्चा का विषय है कि पहले ही सेटिंग कर ली गई है। स्कूल संचालकों के द्वारा अधिकारीयो के निजी स्कूलों में आगमन पर उनका चाय और लस्सी से स्वागत किया जाता है ।
शिकंजा कसने की वजह जांच करने की वजह रिश्तेदारी निभाने वाली चर्चा में मशगूल रहते हैं। सिवनी मालवा में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर पालक के द्वारा कहा जाता है की स्कूलों के द्वारा एक स्थान पर पुस्तक ड्रेस मनमानी फीस ली जा रही है लेकिन कोई कार्रवाई शिक्षा विभाग की टीम नहीं कर पाई एक स्कूल में तो शिक्षा विभाग की टीम को गेट पर गार्ड ने रोक लिया और जाने नहीं दिया टीम के द्वारा अपना परिचय बताने के बाद भी नहीं जाने दिया शिक्षा विभाग की टीम के द्वारा स्कूल में खबर भेजी गई।
उसके बाद अंदर आने दिया और फिर स्वागत का द्वारा शुरू हो गया इससे यह पता चलता है कि स्कूल संचालकों द्वारा किस प्रकार मनमानी चल रही है जिसे रोकना मुश्किल हो रहा है यह तीन बड़े स्कूल में सत्ताधारी सफेद वस्त्र धारण नेताओं की ही चलती है। यह टीम कुछ नहीं बिगाड़ सकती है चर्चा का विषय बना हुआ है। वही टीम के द्वारा पत्रकारों को भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।