ब्रेकिंग
पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले...

CM शिवराज ने दोहराया- अभी मध्‍य प्रदेश में सभी प्रकार के आयोजन बंद रहेंगे

मकड़ाई समाचार रायसेन। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी प्रदेश में सभी प्रकार के आयोजन बंद रहेंगे, शादी विवाह में अधिकतम 5 या 10 इससे ज्यादा लोगों की भीड़ न हो। समय ऐसा नहीं है कि हम भीड़ लगाएं। आखिरी फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को लेना है, सावधानी पूरी रहे मुख्‍यमंत्री ने रायसेन जिले की जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह बात कही। सीएम ने कहा कि दुकानदार और खरीददार दोनो कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें। सीएम कोविड केयर सेंटर चालू रहेंगे। प्रशासन प्रयास करें कि जो संक्रमित हैं वो कोविड केयर सेंटर में रहें और अपने परिवारों को सुरक्षित रखें।

उन्‍होंने कहा कि व्यवस्थाएं धीरे धीरे खोली जाएंगी। स्थानीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स फैसला लें कि कैसे अनलॉक करना है। बाजार खोलने के लिये नियम बनाएं। याद रखें, कोरोना अनुरूप आचरण का पालन करना है, मास्क लगाना, सैनिटाइज़र प्रयोग करना और दूरी बनाकर रखना। यही तरीका इससे बचने का। अगर फिर भीड़ हुई तो यह फिर से बढ़ेगा। हमें सावधानी से काम करके वायरस के साथ दुनिया चलानी है। हम हर समय आपके साथ खड़े हैं पूरे समर्थन के साथ। शिवराज ने कहा कि नियंत्रण की स्थिति बनी रहे, फिर से संक्रमण नहीं बढ़ने देना है। विभिन्न वर्ग के लिये कल्याणकारी योजना लेकर आए हैं, हर वर्ग के लिये राहत देने वाली कई योजनाएं बनाई हैं। आपकी सेवा ही हमारा धर्म है। कोरोना आप के साथ और समर्थन से ही खत्म होगा।

- Install Android App -

उन्‍होंने कहा कि टीका सभी लगवाएं, यही सुरक्षा चक्र है। टीकाकरण आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। हर बड़ा देश टीकाकरण करने में तत्पर है। सभी को टीका लगे यह गांव का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप तय करे। इसे एक अभियान के रूप में चलाएं। मुख्‍यमंत्री के अनुसार टेस्टिंग के बाद कान्टैक्ट ट्रैसिंग करेंगे, जिससे पाजिटिव व्यक्ति से मिलने वालों को ढूंढा जा सके और उनका भी टेस्ट करके यथोचित सहायता उपलब्ध करवाना है। किल कोरोना अभियान चलता रहेगा, गांव गांव टीम पूछती रहेगी, टेस्टिंग करेगी, दवाई उपलब्ध कराएगी। संक्रमण को बढ़ने नहीं देना है।

उन्‍होंने कहा कि आपके सहयोग से हम स्थिति में आए हैं कि यह कह सकें कि स्थिति नियंत्रण में है। रायसेन में टेस्टिंग लगातार जारी रहे। एक भी नया केस आने पर मरीज को तुरंत इलाज शुरू करके कोविड केयर सेंटर में भेजेंगे, जिससे संक्रमण को रोका जा सके।