ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

पूर्व CM साहब आपके नगर आगमन पर स्वागत के लिए नपा CMO ने चार किवंटल गुलाब गेंदा के फूल खरीदे , एक वर्ष बीता, नहीं कर रहे बिल का भुगतान, अब देने से किया इंकार, परेशान होकर फुल वाले ने,इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी!

के के यदुवंशी सिवनी मालवा : मंगलवार को जिला जनसुनवाई में एक पीड़ित ने इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगने शिकायत आवेदन सीएम के नाम दिया। पीड़ित व्यक्ति फुल बेचकर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता है।

फुल वाले ने आरोप लगाया कि नपा सीएमओ की मनमानी और परेशान हु। फुल वाले ने शिकायत आवेदन में बताया कि  पूर्व सीएम शिवराज के नगर आगमन पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी मालवा के द्वारा मुझसे चार किवंटल फुल माला खरीदी किया गया था। ताकि विभिन्न चौक चौराहों और उनका भव्य स्वागत हो सके। लेकिन पिछले एक वर्ष में पचास से अधिक शिकायत करने के बाद भी बिल का भुगतान नहीं किया गया। शिकायत आवेदन में कहा कि वर्तमान CMO शीतल भल्लावी से निवेदन किया गया परन्तु उनके द्वारा बिल भुगतान करने से इंकार कर दिया। इससे परेशान निराश होकर पीड़ित ने सीएम मोहन यादव के नाम कलेक्टर को आवेदन देते हुए इच्छा मृत्यु की अनुमति देने मांग  की है। शिकायत आवेदन की प्रतिलिपि विभागीय अधिकारी और विधायक मंत्री सभी को भेजी है

क्या है शिकायत आवेदन!

प्रति,

माननीय श्री डॉ. मोहन यादव जी
मुख्यमंत्री म०प्र० शासन भोपाल

विषय – इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने बावत्।

महोदय जी.
उपरोक्त विषयांतर्गत विन्रम निवेदन है कि, मैं राकेश वाथव वार्ड कं० 14 सिवनी मालवा का निवासी हूं तथा फूल माला बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाता हूं। मेरे पास स्वंय की कोई दुकान नही है मै फुटपाथ पर ठेला लगाकर फूल एवं फूलमाला बेचता हूं। दिनांक 27/07/2023 को लाडली बहना सम्मेलन तथा रोड शो हेतु म०प्र० के मुख्यमंत्री सिवनी मालवा पधारे थे ।तब कलेक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उपस्थिति में मुझे मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी मालवा द्वारा आदेश देकर नगर विभिन्न स्थानों पर उनके स्वागत हेतु माला एवं 02 क्विंटल गुलाब के फूल तथा 02 क्विंटल गेंदा के फूल नगरपालिका के कर्मचारी स्टोर इंचार्ज चौहान को दिये थे।

जिसका बिल भी मेरे द्वारा तुरंत बनाकर कार्यालय में जमा करा दिया गया था। विगत 01 वर्ष से मेरे द्वारा 50 बार भुगतान हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल भल्लावी से निवेदन किया गया परन्तु उनके द्वारा आज दिनांक तक मेरा भुगतान नही किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कई बार भुगतान करने हेतु कहा गया परन्तु उनके द्वारा मेरा भुगतान नही किया गया साथ ही मेरे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय को भी अवगत कराया गया ।

मै अत्यधिक छोटा एवं गरीब आदमी हूं मेरे द्वारा दुकान से उधारी से कर्ज लेकर उपरोक्त फूल माला बुलाकर दी थी जिसका भुगतान नही होने से संबंधितों द्वारा मुझे निरंतर परेशान कर भुगतान मांगा जा रहा है। मेरे द्वारा कार्यालय में पता करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा निरंतर अन्य लोगो को प्रतिदिन किसी न किसी कार्य का भुगतान किया जा रहा है।
साथ ही विभिन्न प्रकार की खरीदी भी रोजाना उनके द्वारा की जाती है। अभी 16/07/2024 को मुख्य नगरपालिका अधिकरी द्वारा मेरा भुगतान करने से स्पष्ट मना कर दिया गया अब मेरे पास दूसरा कोई विकल्प नही बचा है।

अतः आपसे विन्रम अनुरोध है कि, मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें और इससे होने वाले नुकसान हेतु सम्पूर्ण जबाबदारी तय कर मेरे परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी शासन स्तर से कराने की कृपा करें।

आवेदक
राकेश पिता हेमराज बाथव वार्ड नं 14 गोटियापुरा सिवनी मालवा मो० नं0 9753905551

प्रतिलिपी

- Install Android App -

1.

श्रीमान कैलाश विजयवर्गीय नगरीय प्रशासन मंत्री म०प्र० शासन भोपाल।

2. श्रीमान मुख्य सचिव महोदय म०प्र० शासन भोपाल।

3. श्रीमान आयुक्त महोदय नगरीय प्रशासन भोपाल।

4. श्रीमान कमिश्नर महोदय नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम ।

5. श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला नर्मदापुरम ।

6. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला नर्मदापुरम ।

7 श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम

8. श्रीमान सांसद महोदय नर्मदापुरम ।

9. श्रीमान विधायक महोदय सिवनी मालवा।

10. श्रीमान नगर पालिका अध्यक्ष महोदय सिवनी मालवा । श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी सिवनी मालवा ।

12. श्रीमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिवनी मालवा ।