कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए निर्देश ! जल जीवन मिशन के तहत सभी पंचायतों में पेयजल योजनाएं शीघ्रता से पूर्ण की जाएं
हरदा , कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानियां, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा और तीनों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सभी पंचायतों में जल संरक्षण और संवर्धन के कार्य प्रारंभ किए जाएं, ताकि जिले का भूजल स्तर अच्छा रहे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में हैंडपंपों के आसपास सोकपिट बनवाने तथा कुओं के आसपास डगवेल रिचार्ज सिस्टम निर्मित करवाने के निर्देश जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए।
बैठक में बताया गया कि “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत कुल 9 अमृत सरोवर निर्मित करने का लक्ष्य जिले को मिला है, जिसमें से तीनों विकासखंड हरदा, टिमरनी और खिरकिया में तीन-तीन अमृत सरोवर निर्मित किए जाएंगे। इसके साथ ही जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में 133 नए खेत तालाबों का निर्माण कराया जाएगा तथा कूप पुनर्भरण की 600 संरचनाए निर्मित की जाएगी।
कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत सभी पंचायतों में पेयजल योजनाएं शीघ्रता से पूर्ण की जाएं, तथा जिन पंचायत में कार्य पूर्ण हो चुका है वहां पूर्ण पेयजल योजना को पंचायत को हैंडओवर करने की कार्यवाही की जाए।
समीक्षा के दौरान जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती झानिया ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक रोजगार गारंटी योजना के तहत 3657 कार्य जिले की पंचायतों में संचालित हैं, तथा 120 कार्य पिछले 17 दिनों में पूर्ण भी हो चुके हैं। जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती झानिया ने बताया कि जिले में रोजगार गारंटी योजना के तहत 23 गौशालाओं का निर्माण किया जा चुका है, सभी का कार्य पूर्ण हो चुका है। इनमें से 19 गौशालाएं संचालित भी होने लगी है तथा 4 गौशालाएं बिजली पानी की समस्या के कारण अभी तक शुरू नहीं हो सकी है जो शीघ्र ही शुरू हो जाएंगी।