बैतूल। )जिले की सारनी स्थित बागडोना-छतरपुर खदान में हुई घटना की जानकारी प्राप्त होने पर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया घटना स्थल पर पहुंचे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देशानुसार त्वरित रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें खदान कार्यरत लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खदान धसने की घटना में तीन लोग श्री गोविंद कोसरिया पद असिस्टेंट मैनेजर उम्र-37 वर्ष,श्री रामप्रसाद चौहान पद माइनिंग सरदारउम्र 46 वर्ष और श्री रामदेव पंडोले पद ओवरमैन उम्र 49 वर्ष की मृत्यु हुई।
विधायक डॉ पंडाग्रे और कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जीएम वेस्टर्न कोल्ड लिमिटेड को लाइफ कवर स्कीम डेढ़ लाख की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही एक्स ग्रेसिया, ग्रेच्युटी , कंपनसेशन और पीएफ, लाइफ इनकेशमेंट की राशि भी यथा शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
खबर स्तोत्र, ताप्ती संगम